गुरुग्राम, 27 दिसंबर- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा सरकार ने भी सात दिन 26 दिसंबर, 2024 से 01 जनवरी, 2025 तक राजकीय शोक घोषित किया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार सात दिवसीय राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे हरियाणा राज्य में सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान राज्य सरकार के सभी समारोह रद्द रहेंगे और कोई सरकारी मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। Post navigation सेक्टर-17 में हुआ वैदिक ज्ञान का अद्भुत महोत्सव: ‘वेद प्रचार एवं वेद ग्रंथ वितरण’ कार्यक्रम बना समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हाईकोर्ट की फटकार और डंडे के डर से साफ सफाई में सक्रिय हुए विधायक और निगम अधिकारी !