मुख्य सचिव कार्यालय के मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना

चंडीगढ़, 26 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक और प्रतिबंधित अवकाशों की सूची अधिसूचित की है। सरकार ने लिखित परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकऱ) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गये हैं। हालाँकि, इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मानव संसाधन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रतिष्ठित विभूतियों के जन्मदिवसों, पुण्य-तिथियों व त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इनमें 06 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 12 फरवरी को गुरु रविदास जंयती, 26 फरवरी कोे महाशिवरात्रि, 14 मार्च को होली, 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 10 अप्रैल को महावीर जंयती, 14 अप्रैल डॉ. बी आर अंबेडकर जयंती, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 11 जून को संत कबीर जयंती, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 सिंतबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 23 सिंतबर को शहीदी दिवस/ हरियाणा वार हिरोज बलिदान दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 07 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती/महाराजा अजमीढ़ जयंती, 20 अक्तूबर को दिवाली, 22 अक्तूबर को विश्वकर्मा दिवस, 05 नवंबर को श्री गुरू नानक देव जयंती तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल है।

इसके अलावा, शनिवार व रविवार के पड़ने वाले त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया। इनमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 02 फरवरी को बंसत पंचमी/सर छोटु राम जयंती, 23 मार्च को शहीदी दिवस/भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव शहीदी दिवस, 06 अप्रैल को रामनवमी, 13 अप्रैल को वैशाखी/छठ पूजा, 07 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद), 09 अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को जनमाष्टमी तथा 01 नवंबर को हरियाणा दिवस शामिल है।

इसके अतिरिक्त, आउटसोर्सिस सहित सभी कर्मचारियों को कोई तीन वैकल्पिक अवकाश लेने की अनुमति होगी। इनमें 23 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (राज्य स्तरीय समारोह के साथ), 18 अप्रैल को गुड फ्राईडे, 12 मई को बुध पूर्णिमा, 24 मई को महर्षि कश्यप जयंती, 30 मई को श्री गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस, 06 जुलाई को मुर्हरम, 27 जुलाई को हरियाली तीज, 05 सितंबर को मिलाद-उन-नबी या ईद-ई-मिलाद (प्रोफेट मोहम्मद जयंती), 10 अक्तूबर को करवाचौथ, 22 अक्तूबर को गौवर्धन पूजा, 28 अक्तूबर को छठ पूजा, 25 नवंबर को गुरू तेगबहादुर शहीदी दिवस, 24 दिसंबर को गुरु ब्रह्मानंद जयंती और 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती शामिल है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने लिखत परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकऱ) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं।  सभी रविवार के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 14 मार्च को होली, 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 01 अप्रैल को बैंक खातों की वार्षिक क्लोजिंग की छुटी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती, 07 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद), 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को रक्षाबंधन, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 07 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती, 20 अक्तूबर को दिवाली, 05 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जयंती तथा 25 दिसंबर को क्रिसमिस डे शामिल है।

राज्य सरकार द्वारा 2025 के दौरान जो विशेष दिवस के रूप में मनाने के लिए विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गए लेकिन इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा। वर्ष 2025 में विशेष दिनों में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 12 मार्च को संत लड्डू नाथ जी जयंती, 15 मार्च को हसन खां मेवाती शहीदी दिवस, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 27 अप्रैल को संत धन्ना भगत जयंती, 29 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी जयंती, 23 मई को श्री गुरु गौरक्ष नाथ स्मृति दिवस, 31 मई को मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती, 09 जून को वीर बंदा बैरागी बलिदान दिवस, 04 जुलाई को भाई लक्खी शाह वनजांरा जयंती, 07 जुलाई को भाई मक्खन शाह लुभाना जयंती, 15 जुलाई को कवि बाजे भगत जयंती, 27 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 26 अगस्त को श्री गुरु जम्भेश्वर जी जयंती, 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 12 नवंबर को संत नामदेव जयंती, 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई जयंती, 04 दिसंबर को संत सैन भगत महाराज जयंती और 20 दिसंबर को महाराजा शूरसैनी जयंती शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!