रौनक शर्मा

रोहतक (25 दिसंबर) / जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में जिला रोहतक निवासी कैप्टन जोगेंद्र फौगाट ने नवीन जयहिन्द को अपने घर बुलाकर खाना खिलाया और इक्कीस हजार रुपए का दान दिया।

जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।

जयहिन्द ने बताया कि कैप्टन जोगेंद्र फौगाट बहुत ही संघर्षशील आदमी है ये कारगिल की लड़ाई के समय वहां मौजूद थे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि कैप्टन साहब हमारे साथ हर अच्छे बुरे समय में हमेशा आगे खड़े मिलते है। और आज हम कैप्टन साहब का रोटी–दान के लिए बहुत आभार व्यक्त करते है।

कैप्टन जोगेंद्र फौगाट ने बताया कि जयहिन्द एक ऐसा आदमी है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!