गुरुग्राम, 21 दिसंबर: खांडसा रोड स्थित “सनातन धर्म बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय” में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों और प्रदर्शनियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनियों ने उनकी रचनात्मकता और नवाचार को दर्शाया। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे आयोजनों से बच्चों के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का विकास होता है। यह मंच न केवल उनकी प्रतिभा को निखारता है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को भी जीवंत बनाए रखता है। मैं विद्यालय परिवार को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। हमारे बच्चे ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, और इनका मार्गदर्शन करना हमारा नैतिक दायित्व है।” विधायक जी ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में आत्मनिर्भरता और सामूहिकता का भाव जागृत करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे। Post navigation वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी राकेश सैनी ने एचएसवीपी इओ वन का कार्यभार संभाला संसद परिसर विवाद : सीसीटीवी फुटेज से ही होगा दूध का दूध और पानी का पानी – पर्ल चौधरी