भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: हरियाणा में हाल ही में हुए अधिकारियों के ट्रांसफर में गुरुग्राम के भी कई अधिकारी इधर-उधर हुए हैं। जिनमें जहां नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर 3 सुमन भाकर को जीएमडीए में भेजा गया है, उनके स्थान पर जयवीर यादव को लगाया गया है, वहीं निगम की एडिशनल कमिश्नर सुभिता ढाका का तबादला रोहतक पीजीआई में किया गया है। वहीं काफी समय से एचएसवीपी में इओ वन की खाली पड़ी सीट पर राकेश सैनी एचसीएस को लगाया गया है। जबकि पहले इओ वन की सीट का कार्यभार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विकास ढांडा संभाल रहे थे। जिनको हेडक्वार्टर पंचकूला में भेजा गया है।

वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि शुक्रवार को ट्रांसफर होकर आए अधिकारी राकेश सैनी ने अपना नया दायित्व संभाल लिया है। इससे पहले वे जिला सोनीपत में डीआरडीए को संभाल रहे थे, वहीं उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारी व अधिकारी के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए हैं कि प्लाट धारकों को बिना वजह दफ्तरों के चक्कर न कटवाए जाए। जनहित के मामलों की शिकायतों पर कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। विभाग की जमीनो पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अब देखना यह होगा कि नवनियुक्त अधिकारी अवैध कब्जों वह अतिक्रमणों पर किस हद तक लगाम लगाने में कामयाब हो पाते हैं। क्योंकि विभाग में सरकारी जमीनों पर दबंग रसूखदार लोगों के खिलाफ अतिक्रमण और अवैध कब्जों की शिकायतों के अंबार लगे हुए हैं। जिनमें भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, इनेलो व जजपा के कुछ छुट भैया नेताओं ने भी कब्जा जमाकर स्थानीय पुलिस से सांठगांठ करके अवैध वसूली कर रहे हैं। इस तरह के अधिकतर अवैध कब्जे सेक्टर 4,5,6,17,18, 21, 22,23,23a, पालम विहार के खाली पड़ी जमीनों व ग्रीन बेल्टों पर अधिक बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *