आरोपी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमैंट के नाम पर ठगी करने के मामले में साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने में था संलिप्त। अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग साईबर ठगी के मामलों में कुल 24 बैंक कर्मचारियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। गुरुग्राम: 30 दिसंबर 2024 – दिनांक 09.11.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में दी गई। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। श्री प्रियांशु दीवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान दीपक राजपूत निवासी कॉलोनी किशनगंज, दिल्ली, अभिषेक तिवारी निवासी गांव पूरे आधार पीडरीया जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) व राजेंद्र कुमार निवासी प्रताप नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी दीपक को दिनांक 26.12.2024 को गुलाबी बाग, दिल्ली से, आरोपी अभिषेक तिवारी को दिनांक 26.12.2024 को मॉडल टाउन, दिल्ली तथा आरोपी राजेंद्र को दिनांक 28.12.2024 को गुलाबी बाग, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अभिषेक तिवारी वर्तमान में निजी बैंक मॉडल टाउन, दिल्ली शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। यह वर्ष-2023 से बैंक में नौकरी कर रहा है। उपरोक्त अभियोग की ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी अभिषेक तिवारी उपरोक्त ने आरोपी दीपक राजपूत व राजेन्द्र उर्फ विकी के साथ मिलकर फर्जी फर्म के नाम से खोला था। एक बैंक खाता के बदले आरोपी को 10 हजार रुपए मिले थे। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation राष्ट्रीय शोक में शुभ वाटिका में भव्य समारोह कर मनाया विधायक मुकेश शर्मा ने जन्मदिन …….. मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान ने अधिकारियों केसाथ सफाई को लेकर की समीक्षा बैठक …….