गुरुग्राम, 30 दिसंबर: गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक मुकेश शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आज शुभ वाटिका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में गुरुग्राम के निवासियों ने शामिल होकर अपने प्रिय जननेता को शुभकामनाएं प्रेषित दीं। शुभ वाटिका में आयोजित जन्मदिन समारोह में हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी, भाजपा पदाधिकारी, निगम पार्षद, और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, पूर्व मेयर मधु आजाद, और पार्षद सुभाष सिंगला जैसे वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। विधायक मुकेश शर्मा ने समारोह में शामिल सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर गुरुग्राम के परिवारजनों से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं हृदयतल से आभारी हूं। आप सभी का अटूट प्रेम मुझे गुरुग्राम के विकास और जनता की सेवा के प्रति और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। मैं आपके विश्वास को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।” इस अवसर पर उन्होंने कहा, “विशेष रूप से आज समारोह में सम्मिलित होकर इस दिन और भी खास बनाने के लिए हमारे संगठन महामंत्री माननीय श्री फणींद्रनाथ शर्मा जी, भाजपा के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, गुरुग्राम के नगर निगम के सम्माननीय पार्षदगण, सभी शुभचिंतकों, परिवारजनों एवं युवा साथियों का कोटि-कोटि धन्यवाद!” विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम के विकास और जनता की सेवा के प्रति अपने समर्पण को दोहराया। उन्होंने कहा कि गुरुग्रामवासियों के स्नेह और समर्थन ने उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक ऊर्जा के साथ निभाने की प्रेरणा दी है। आज अपने जन्मदिवस की शुरुआत विधायक मुकेश शर्मा द्वारा गौसेवा और धार्मिक स्थलों पर आशीर्वाद लेने से हुई। उन्होंने कामधेनुधाम गौशाला में गौसेवा कर पुण्य अर्जित किया और राधा रानी मंदिर तथा मां शीतला माता मंदिर में दर्शन कर गुरुग्रामवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने बाबा श्याम और माता शीतला से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए स्नेह, सद्भाव और उन्नति की कामना की। विधायक मुकेश शर्मा के जन्मदिन पर आयोजित इस समारोह ने यह साबित कर दिया कि वे न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि गुरुग्रामवासियों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं। इस आयोजन ने उनके प्रति जनता के अटूट प्रेम और विश्वास को दिखाया, और साथ ही यह भी साफ कर दिया कि उनकी लोकप्रियता केवल उनके विकास कार्यों की वजह से ही नहीं, बल्कि उनकी सरलता और समर्पण की वजह से भी है। Post navigation समाज के आर्थिक विकास में अपना योगदान प्रदान करें बैंक अधिकारी- एडीसी हितेश कुमार साईबर ठगी में संलिप्त निजी बैंक का आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार