– नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जाकर किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से जानकारी भी ली

गुरुग्राम, 2 जनवरी। माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त सभी लोकल कमिश्नरों ने गुरुग्राम पहुंचकर वीरवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से भी जानकारी प्राप्त की।

नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में पहुंचे सभी लोकल कमिश्नरों ने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ निगम द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तथा लाइजन इंचार्ज साथ रहे। दौरे के समय उन्होंने मुख्य सडक़ों, पॉश एरिया, सेक्टरों, कॉलोनियों, गांवों तथा खाली पड़ी जमीनों को भी देखा। इसके साथ ही दुकानदारों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में सुधार, कचरा उठान तथा सीएंडडी वेस्ट की स्थिति को देखा गया। उन्होंने कई स्थानों पर रूककर रास्ते में मिलने वाले लोगों से भी बातचीत की। लोगों ने बताया कि पहले के मुकाबले अब सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है। साथ ही लोगों ने यह भी आशा जताई की आगे भी इसी प्रकार सफाई व्यवस्था बनी रहेगी। नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक तथा सफाई निरीक्षक लोकल कमिश्नरों के साथ शामिल रहे।

लोकल कमिश्नरों ने कुछ स्थानों पर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सदस्यों से भी मुलाकात की तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी लेने के साथ ही कई अहम सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कचरा व मलबा डंपिंग वाहनों पर एफआईआर कराने के बाद उसका फॉलोअप भी करें। सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसका परिणाम यह निकला कि काफी ट्रैक्टर-ट्रॉली जो आसपास के जिलों से आकर यहां अवैध डंपिंग का कार्य कर रहे थे, वो अपने जिलों में वापिस चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!