विस अध्यक्ष कल्याण ने किया विधान सभा परिसर का निरीक्षण

परिसर के रखरखाव के लिए यूटी और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश

चंडीगढ़, 30 दिसंबर – हरियाणा विधान सभा परिसर के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सोमवार को यूटी चंडीगढ़ और हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का मुआयना किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि विस परिसर के हैरिटेज ढाचे को बरकरार रखते हुए बेहतर ढंग से रखरखाव किया जाना चाहिए। बता दें कि विधान भवन के रखरखाव की जिम्मेदारी यूटी प्रशासन की है। कुछ व्यवस्थाएं हरियाणा लोक निर्माण विभाग करता है।

विस अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ विधान भवन के साथ लगते सभी पार्किंग क्षेत्रों तथा प्रवेश द्वार का मुआयना किया। उन्होंने हिदायत दी कि प्रवेश द्वारा पर आवागमन की सुरक्षित व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके लिए यूटी प्रशासन नए सिरे से डिजाइन तैयार करेगा और प्रवेश द्वार पर यातायात सुचारू रखने का प्रबंध करेगा। इन स्थानों के सौंदर्यीकरण करने को लेकर भी चर्चा हुई।

पार्किंग क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए सीवरेज लाइन दुरुस्त करने को कहा गया है। यहां रोशनी के प्रबंध करने होंगे। इसके बाद विस अध्यक्ष ने विधान भवन में हरियाणा के हिस्से वाले सभी कमरों का मुआयना किया। वहां उन्होंने स्टाफ के लिए उपलब्ध स्थानों का निरीक्षण किया। हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी वर्क स्टेशनों की डिजाइन की समीक्षा की जाए और जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा बनाया जाए।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा विधान सभा ऐसे शहर में स्थापित हैं, जो एक केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ दो प्रदेशों की राजधानी भी है। विधान भवन को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है। ऐसे में इस भवन का रखरखाव और सौंदर्यीकरण अपने आप में अनूठा होना चाहिए।

बैठक में चंडीगढ़ जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, मुख्य वास्तुकार राजीव मेहता, एक्सईएन मोहित सिंगल, एक्सईएन, बागवानी प्रहलाद सिंह, एसडीई, सिविल बिपिन कुमार, एसडीई इलेक्ट्रिकल संजीव तिवारी, हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग के एक्सईएन अरुण सिंहमार, एसडीई जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।