राजनीतिक बदले की भावना से काम करना प्रजातंत्र के लिए सही नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा चंडीगढ़, 15 दिसंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने वाले सरपंचों से भेदभाव कर रही है। सत्ता के घमंड में बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस को समर्थन देने वाले सरपंचों को नतीजा भुगतने की धमकी दे रहे हैं। राजनीतिक बदले की भावना से काम करना प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरपंचों के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों पर भी कुठाराघात किया है। ग्रांट मांगने और विकास के काम करवाने की मांग पर सरपंचों पर लाठी और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। क्षेत्र के सरपंच उन लाठियों की चोट को आज भी नहीं भूले हैं और समय आने पर इसका माकूल जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर बीजेपी सरकार में बैठे लोगों ने पंचों-सरपंचों की पगड़ी को भी उछालने का काम किया है। बीजेपी सरकार पंचायतों को छोटी सरकार कहती थी, लेकिन जब चुने हुए सरपंच प्रदेश सरकार के दरवाजे पर अपनी मांग को लेकर चंडीगढ़ गये तो उनको अपमानित किया गया, उनके साथ बर्बरतापूर्ण दुर्व्यवहार किया गया। बीजेपी सरकार ने पंच, सरपंच समेत हर वर्ग का अपमान किया है। लेकिन सरकार समझ ले कि प्रजातन्त्र में जनता की आवाज को लाठियों के जोर से दबाया नहीं जा सकता। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय बिना भेदभाव के पंचायतों को करोड़ो की ग्रांट दी जाती थी, जिससे गांवों में विकास कार्यों की अलग ही चमक दिखायी देती थी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों में विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो करती है लेकिन हकीकत में उसकी नीयत में ही खोट है। Post navigation संविधान हर नागरिक को न्याय देता है, मार्गदर्शन करता है, उसकी उम्मीद, अभिव्यक्ति और आकांक्षा है : कुमारी सैलजा सेना विजय दिवस : वीर शहीद सैनिकों के बलिदान के फलस्वरूप ही देश की एकता व अखंडता सुरक्षित है : विद्रोही