निकाय चुनाव के दृष्टिगत 6 जनवरी को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : डीसी

डीसी ने नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर के अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया समयबद्धता के साथ पूरी करवाने के दिए निर्देश

गुरूग्राम, 10 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी – जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले माह 6 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची के आधार पर आगामी 16 दिसंबर तक सभी मतदाताओं को वार्डवार बांटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को मतदाता सूची का वार्डवार प्रकाशन किया जाएगा। जिससे कि वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने तथा शुद्धि करवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं। हरियाणा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।

डीसी ने सभी संबंधित निकाय में मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका फर्रुखनगर में मतदाताओं की संख्या 12 हजार, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 40 हजार व मानेसर निगम में 80 हजार व गुरूग्राम निगम में मतदाताओं की संख्या 7 लाख 75 हजार के करीब है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संबंधित बीएलओ की जिम्मेदारी तय कर इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसे, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, मानेसर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, डीआईओ विभू कपूर सहित संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!