मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दिया योगदान और प्रदेशवासियों से कोष में योगदान देने का किया आह्वान चंडीगढ़, 6 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जल, थल और नभ के शूरवीरों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक विपरित परिस्थितियों में अपने पराक्रम से देश की सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। हम सभी देश पर प्राण न्योछावर करने वाले पराक्रमी योद्धाओं के प्रति कृतज्ञ हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में ऑनलाइन अंशदान दिया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारता व स्वेच्छा से योगदान दें, ताकि इस योगदान से देश सेवा करते हुए शहीद हुए सैनिकों या शारीरिक रूप से अशक्त हो जाने वाले बहादुर सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण में सहयोग हो सके। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान देकर उन्हें गर्व की अनुभूति हुई है। हरियाणा सरकार पूर्व सैनिकों, शहीदों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है व उनके उत्थान के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ भी मौजूद थे। Post navigation मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा कर रहा है तेजी से विकास मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक