अहीरवाल की जनता ने लम्बे संघर्ष व माजरा गांव के किसानों के त्याग से एम्स का जो सपना साकार हुआ है, इसका लाभ जल्दी से जल्दी से इस क्षेत्र की जनता को मिलना शुरू हो जाये : विद्रोही आरती राव स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अहीरवाल के सभी अस्पतालों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने व उनमें हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं जुटवाने में महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है : विद्रोही 5 दिसम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व हरियाणा स्वास्थ्य मंत्रीे आरती राव से आग्रह किया कि पिता-पुत्री की जोडी केन्द्र व हरियाणा सरकार में मंत्री होने की स्थिति का लाभ उठाते हुए वर्ष 2025 से माजरा एम्स में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं व ओपीडी शुरू करवाने का प्रयास करे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री के रूप मेें आरती राव विगत दस सालों से अहीरवाल क्षेत्र के अटके पड़े सभी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रोजेक्टस को गति दिववाये। विद्रोही ने कहा कि जिस तरह दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल मेें निजी अस्पतालों का जाल फैला हुआ है व सरकारी स्वास्थ्य सेवा ढांचा बुरी तरह से बिखरा हुआ व बीमार है, उसके चलते आमजन को अपना इलाज करवाने के लिए अपना काफी पैसा इलाज के मद में खर्चना पड़ता है। आर्थिक बदहाली, बेकारी, महंगाई के इस दौर में यदिे अहीरवाल से सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाओं का सरकारी ढांचा मजबूत होता है तो इससे आमजन को काफी लाभ होगा। अब भाजपा राज में विगत दस सालों मेें ऐसी परिस्थितियां भी बनीे है जब अहीरवाल क्षेत्र की नेत्री आरती राव हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री है और केन्द्र सरकार में उनके पिता राव इन्द्रजीत सिंह भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार है। विद्रोही ने कहा कि ऐसी स्थिति में अहीरवाल सम्बन्धित सभी स्वास्थ्य प्रोजेक्ट प्रदेश व केन्द्र सरकार से बेहतर तालमेल करके न केवल पूरे कियेे जा सकते है,े अपितु लडखडाये हुए सरकारी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत भी किया जा सकता है। इसकी शुरूआत आरती राव व राव इन्द्रजीत सिंह माजरा एम्स में अगले साल 2025 के शिक्षा सत्र में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं व ओपीडी शुरू करवाकर कर सकते है। अहीरवाल की जनता ने लम्बे संघर्ष व माजरा गांव के किसानों के त्याग से एम्स का जो सपना साकार हुआ है, इसका लाभ जल्दी से जल्दी से इस क्षेत्र की जनता को मिलना शुरू हो जाये, यह अहीरवाल के आमजन की भावना है। हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव इस मुद्दे को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री व अधिकारियों के समक्ष मजबूती सेेे उठाये व केन्द्र सरकार में मंत्री होने के नाते राव साहब इसकी दिल्ली में जोरदार पैरवी करे तो वर्ष 2025 में माजरा एम्स में एमबीबीएस कक्षाएं व ओपीडी शुरू होने की संभावना मूर्त रूप ले सकती है। वहीं विद्रोही ने कहा कि चाहे गुरूग्राम हो या रेवाडीेे या महेन्द्रगढ़ इन तीनों जिलों का स्वास्थ्य सेवा ढांचा लडख़डाया हुआ है कि यहां के सभी सरकारी अस्पतालों में न तो स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याप्त मूलभूत ढांचा है औरे न ही पर्याप्त डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ है। आरती राव स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अहीरवाल के सभी अस्पतालों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने व उनमें हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं जुटवाने में महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है। वहीं इस क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य प्रोजेक्टस के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था करवाके अहीरवाल की स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करके आमजनों के लिए सरकारी अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की पहल करके जनभावनाओं को पूरा करे। Post navigation दक्षिणी हरियाणा के भाजपा विधायकों व सांसदों को निजी हित से मतलब …….. पानी की बलि देने को तैयार : विद्रोही 101 निहत्थे किसान पैदल दिल्लीे चलेे जाते तो कौनसा पहाड टूट जाता? क्या किसान भारत के नागरिक नही ? विद्रोही