तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीसी ने अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सेमिनार व नगर शोभा यात्रा का किया जाएगा आयोजन

गुरूग्राम, 02 दिसंबर। डीसी अजय कुमार ने आगामी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2024 के लिए हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार, झाकियों सहित तमाम तैयारियां को लेकर अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि आगामी 09 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह महोत्सव सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सेमिनार व शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

बैठक के दौरान डीसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें गीता महोत्सव स्थल व शोभा यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल सप्लाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी सामाजिक-धार्मिक मिलकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें तथा आमजन को भी अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती महोत्सव से जोड़ने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव को आमजनमानस की भागीदारी से गरिमामयी ढंग से मनाया जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए। महोत्सव में तीनों दिन स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी ने कहा कि गीता श्रेष्ठ मानव जीवन का सार है एवं रोजमर्रा के जीवन में गीता पर आधारित संदेशों का महत्व इस गीता महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, एसडीएम गुरूग्राम रविंद्र कुमार, एसडीएम सोहना होशियार सिंह, सीटीएम कुवंर आदित्य विक्रम, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एएलसी कुशल कटारिया, डीआईपीआरओ मूर्ति, जिला बागवानी अधिकारी नेहा यादव, एलडीएम अशोक कुमार जुलाहा, जिला आयुष अधिकारी मंजू बांगड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!