भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 IAS अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। नई तबादला लिस्ट में गुरुग्राम के किसी भी अधिकारी को नहीं छेड़ा गया है। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है गुरुग्राम में तैनात आईएएस अधिकारीयो ने पहले ही अपना जुगाड़ फिट कर रखा था। हमेशा चर्चित रहने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। IAS ऑफिसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी लगाया गया है। होम डिपार्टमेंट खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी देख रहे हैं।

वहीं सरकार का सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी IAS अफसर अनुराग रस्तोगी को दी गई है। वहीं, सुधीर राजपाल को मौजूदा जिम्मेदारी (स्वास्थ्य सचिव) के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। IAS अफसर श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार ने सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया है।

राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS अफसर विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी तरह अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा IAS अफसर राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव व अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग व अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है। संजय जून को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें मौजूदा नियुक्तियों के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं हरियाणा सीएमओ की हिस्सा रहीं आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी नियुक्त किया गया है। संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। गुरुग्राम के लघु सचिवालय के दफ्तरों में इस बात की चर्चाई थी कि सनी सरकार में गुरुग्राम जिले से किसी भी इस अधिकारी को इधर-उधर नहीं किया गया है। जो अधिकारी आने थे या यहां से जाने थे उनका पहले ही तबादला सरकार ने कर दिया था। जबकि पर्यावरण मंत्री टाउन धर्मवीर सिंह भी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा चुके थे। जिससे यह अंदाज़ लगाया जा रहा था कि गुरुग्राम जिले में भी आईएएस अधिकारी इधर-उधर हो सकते हैं। वही यह भी चर्चाए चल रही थी कि जल्दी ही जिले में तैनात एचसीएस, आईपीएस व अन्य अधिकारियों पर तबादले की गाज गिर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!