भारत सारथी गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 23 ए में सीवर लाइन ओवरफ्लो होकर गन्दा पानी निवासियों के घरों मे घुस रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले दो महीनों से सड़कों पर बहते गन्दे पानी से निवासियों का जीवन मुहाल कर रखा है। निवासियों ने कहा कि एमसीजी अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सेक्टर 23ए (पश्चिम क्षेत्र) के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जेपी दहिया ने बताया कि पश्चिमी जोन के सेंट्रल पार्क के पास स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है,जहां सीवर का पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे आती दुर्गंध से लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं जमा गन्दे पानी में मच्छरों पनप रहें हैं। यह समस्या पिछले दो महीनों से क्षेत्र में चल रही है। जिसकी उन्होंने आवाज कई बार नगर निगम अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया, लेकिन कोई अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे सेंट्रल पार्क एरिया के पास की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना पैदल यात्रीयों को करना पड़ रहा है। निवासियों ने नगर निगम आयुक्त से हस्तक्षेप करने और इस मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने का आग्रह किया है। वहीं सीवर के गन्दे पानी से उठती बदबू इतनी भयानक है कि लोग अपनी खिड़कियां तक नहीं खोल सकते या अपनी बालकनी पर भी खड़े नहीं हो सकते। यह न केवल आंखों को खराब करता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है।अधिकांश सीवर लाइनें जाम हैं,लेकिन हम यहां अक्सर सफाई नहीं देखते हैं। उन्होंने मांग की है नगर निगम को सुपर सकर मशीन के माध्यम से सीवर लाइनों को ठीक से साफ करने की जरूरत है,” आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष बीआर यादव ने कहा। वहीं गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की शीतला कॉलोनी के निवासी भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं, जबकि दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के नेता विकास के दावे करते नहीं थक रहे हैं। एमसीजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने सीवर लाइनों के संचालन और रखरखाव के लिए एक टेंडर जारी किए है। जल्द ही सेक्टर व कालोनीयों की सभी बंद पड़ी लाइनों को साफ कराया जाएगा। Post navigation क्या हरियाणा भाजपा के लिए गले की फांस बना भाजपा का सदस्यता अभियान ! हरियाणा सरकार में 44 IAS अफसर बदले, सरकार ने गृह सचिव को हटाया… गुरुग्राम से किसी को नहीं हिलाया?