125 बच्चों का पंजीकरण कर की गई स्वास्थ्य जांच

गुरूग्राम, 14 नवंबर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में बाल दिवस समारोह सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 10 में मनाया गया। समारोह में डीईआईसी में 125 स्कूली बच्चों का पंजीकरण किया गया। उपरोक्त सभी बच्चों की खून की जांच कर आरबीएसके टीम द्वारा उन्हें नागरिक अस्पताल में अलग अलग रोग के उपचार हेतु भेजकर उन्हें यथा योग्य सेवाएं दी गई। इसके साथ ही बाल दिवस समारोह के अवसर पर आज जिला में 22 दंतक कैंप लगाए गए जिनमें करीबन 315 बच्चों का अलग अलग तरह की दांतों की बीमारी का ईलाज किया गया और दांतों से होने वाली बीमारी से बचाव के बारे में बच्चों को बताया भी गया।

डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि डीईआईसी में सभी बर्थ डिफेक्ट के बच्चों की सरकार द्वारा मुफ्त सर्जरी करवाई जाती हैं। इस साल भी हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा बर्थ डिफेक्ट वाले बच्चों का ईलाज करवाना है। उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 11 मोबाइल हेल्थ टीमें कार्यरत है जो की आंगनवाड़ी केंद्रों पर 0 वर्ष से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों की साल में दो बार और 6 से 18 साल के बच्चों की साल में एक बार स्कूलों में स्वास्थ्य जांच की जाती है जिसमें जन्मजात रोग जैसे कि हृदय रोग , आंखों में भैंगापन, क्लेफ्ट लिप पेलटे, क्लब फुट जैसे रोगों की जांच करके मुफ्त इलाज भी करवाया जाता है।

इसके अलावा खून की कमी, दातों की बीमारी, कान की बीमारी इत्यादि का भी इलाज किया जाता है। उन्हें आरबीएसके हरियाणा सरकार द्वारा एमपैनल हॉस्पिटल से मुफ्त इलाज दिया जाता है।

इस अवसर पर पीएमओ डॉ जयमाला, उप सिविल सर्जन डॉ जयप्रकाश, डॉ प्रिया, डॉ अनुज,डॉ रश्मि बत्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!