263 बिना नम्बर प्लेट, 102 ट्रिपल राइडिंग, 88 ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों का चालान

गुरुग्राम : 10 नवम्बर 2024 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा 09 नवम्बर 2024 को ब्लैक फिल्म , बिना नम्बर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग यातायात नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया। जिसके तहत इस स्पेशल चालान अभियान में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 453 चलान किए,जिसमें से बिना नम्बर प्लेट के 263 और ट्रिपल राइडिंग के 102, ब्लैक फिल्म के 88 चालान हैं। इस दौरान कुल 453 चालान किए गए । जिनकी कुल कीमत 11 लाख 40 हजार 500 रुपए हैं।

गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। कुछ दुपहिया वाहन चालक अपनी मोटरसाइकिलो को बिना नम्बर प्लेट के चलाते है और ट्रिपल राइडिंग भी करते है, इसके अलावा कुछ वाहन चालक अपने वाहनों में ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करते हैं जो किसी भी अपराध को आसानी से अंजाम दे सकते हैं। इन सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से ही यह स्पेशल चालान अभियान चलाया गया था।

गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, गलत/विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, वाहनों के अंदर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल न करें, ट्रिपल राइडिंग न करें व सभी यातायात नियमों का पालन करें । यातायात नियमों की पालना करके जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए। भविष्य में भी इस प्रकार के चालान अभियान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!