वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पिहोवा, 6 नवंबर : मॉडल टाउन स्थित श्री दक्षिणा काली पीठ मंदिर में संत-महात्माओं की एक अहम बैठक भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंसी पुरी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कनाडा में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा हिंदू श्रद्धालुओं से मारपीट एंव समय-समय पर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ भारी रोष व्यक्त किया गया। बैठक में इसके लिए कनाडा सरकार को पुरी तरह जिम्मेवार ठहराया गया।

महंत बंसी पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि अब किसी विदेशी भूमि पर मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियों को खंडित करना या हिंदुओं पर अत्याचार जैसे कुकृत्य को भारत का साधु समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इसके विरोध में कड़ा संज्ञान लेते हुए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। जबकि भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोगों को सम्मान दिया जाता है, लेकिन विदेशों में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। जो सरासर गलत एंव निंदनीय है।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कुरुक्षेत्र के महंत महेश मुनि ने कहा कि कनाडा में हिंदुओं पर हमला होना, पुलिस का मूकदर्शक बने रहना, खालिस्तानियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना चरमपंथियों को दिया जा रहे राजनीतिक संरक्षण की ओर इशारा करता है। इस प्रकार की घटनाएं गंभीर मुद्दा है। विदेशी ताकतें सनातन को कमजोर करना चाहती है, जो अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल कनाडा के हिंदुओं पर नहीं, बल्कि पूरे विश्व के हिंदुओं पर किया गया है। उन्होंने भारत सरकार से धार्मिक स्थलों एवं हिंदू श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस नीति बनाए जाने की मांग की है।

षडदर्शन साधु समाज के अध्यक्ष एंव श्री अवधूत आश्रम कुरुक्षेत्र के संचालक परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज ने कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कनाडा की टुडो सरकार ने सभी धर्मो के लोगों को अलग-थलग कर रख दिया है। सरकार एक वर्ग के लोगों को खुश करने में लगी है और हिंदुओं को अलग-अलग करना चाहती है। यह कहना भी गलत न होगा कि टुडो सरकार खालिस्तानियों के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निकट भविष्य में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुए तो साधु समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
इस मौके पर स्वामी खटवांग पुरी, स्वामी महेश पुरी, स्वामी करण पुरी, बलवान शर्मा, जगदीश चंद, विजय शर्मा सहित अनकों संत व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!