हमारे पर्व हमारा गर्व – मुकेश शर्मा विधायक

गुरुग्राम। दिनांक 2 नवंबर के दिन सुशांत लोक -1 सी और डी ब्लॉक की सड़क श्रद्धालुओं से खचाखच भरी थी क्योंकि बोध राज सीकरी द्वारा अपने मित्रों के साथ जिसमें श्री राजीव छाबड़ा, श्री अजय भार्गव, श्री रमेश नरूला, श्री सुनील जैन, श्री मोहित वत्स, श्री जगदीश बंसल, श्री राजेश बंसल, श्री संजय टंडन के अतिरिक्त इलाक़े के पार्षद श्री अनिल यादव अपनी टीम के साथ और रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री दीपक वर्मा की अगुवाई में सेवा में अग्रणी रहे। इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद की लाल बहादुर शास्त्री शाखा के सेवादार भी समर्पण भाव से सेवा कर रहे थे। महिला शक्ति श्रीमती सुरेश सीकरी और वीणु छाबड़ा की अगुवाई में कड़कड़ाती हुई धूप में अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर रही थी। प्रसाद का रसोस्वाद दो हज़ार से अधिक लोगों ने किया।

बता दें कि इस आयोजन में श्री मुकेश शर्मा विधायक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। विशेष बात यह रही कि श्री मुकेश शर्मा निश्चित समय पर पहुँचे। आते ही उनके हाथों से दीप प्रज्वलित करवाया गया।

बोधराज सीकरी ने स्वयं मंत्र उच्चारण किया। उसके उपरांत भारत विकास परिषद की टीम ने वंदे मातरम् गायन को गाया और फिर बोध राज सीकरी और उनकी पत्नी ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और शॉल से उनका विधिवत स्वागत किया और श्री मुकेश शर्मा ने दोनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। बता दें कि कल बोधराज सीकरी वृंदावन में थे और श्री मुकेश शर्मा विधायक के आग्रह पर वहाँ से गोवर्धन भगवान का प्रसाद भी लाए थे जिसे आज बोधराज सीकरी ने अपने हाथों से उन्हें सौंपा। बोध राज सीकरी पिछले 48 वर्ष से निरंतर अन्नकूट के दिन वृंदावन जाते हैं और ईश्वर कृपा से उनका एक भी अन्न कूट ऐसा नहीं रहा जब वे वृंदावन धाम ना गये हो। मुकेश शर्मा विधायक के जाने के बाद उनके पुत्र अनुज शर्मा भी इस कार्यक्रम में पधारे और अपने हाथों से सेवा की और प्रसाद ग्रहण कर के गये। यह है उनके परिवार का सनातन के प्रति प्रेम और समर्पण।

error: Content is protected !!