भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। किसान सरसों की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं, परंतु डीएपी खाद न मिलने के कारण उन्हें विलम्ब करना पड़ रहा है। जिला में डी.ए.पी. खाद की किल्लत और कमी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेता समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भेजकर किसानों की मांग के अनुरूप डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर डीएपी खाद की कमी दूर न की गई तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए अतरलाल ने कहा कि डीएपी खाद के लिए किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। सुबह लाइन में लगते हैं और शाम बैरंग लौट आते हैं। महिलाओं को भी लाईन में लगना पड़ रहा है। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनकी सरसों की बिजाई अधूरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा प्रशासन की इस उदासीनता तथा लापरवाही को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। यदि तीन दिन के अंदर स्थिति में सुधार कर किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की पुख्ता कार्यवाही नहीं की तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

error: Content is protected !!