लोकतंत्र में जनभावना व जनादेश ही सर्वोच्च होता है। जो भी नेता, राजनीतिक दल जनभावनाओं का सम्मान नही करते, उन्हे मतदाता के कहर का सामना करना पड़ता है : विद्रोही मंगलवार का दिन हरियाणा वासियों के जीवन मेें एक नई उमंग लेकर आयेगा जो उनके जीवन में सामाजिक, आर्थिक रूप सेे गुणात्मक परिवर्तन का वाहक बनेगा : विद्रोही 7 अक्टूबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा के आमजनों से आग्रह किया कि जिस तरह उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करके भाजपा को सत्ता से तड़ीपार करने व कांग्रेस को सत्ता देने का जनादेश ईवीएम में बंद किया है, उसी तर्ज पर मंगलवार की मतगणना के समय सावधान रहे और शांति बनाये रखे। विद्रोही ने कहा कि मंगलवार को मतदाता का जनादेश सार्वजनिक हो जायेगा और अनुमानों के अनुसार यह कांग्रेस के पक्ष में रहेगा। लोकतंत्र में जनभावना व जनादेश ही सर्वोच्च होता है। जो भी नेता, राजनीतिक दल जनभावनाओं का सम्मान नही करते, उन्हे मतदाता के कहर का सामना करना पड़ता है। लोकलाज बिना लोकतंत्र चल नही सकता, लेकिन भारत में विगत दस सालों से मोदी-भाजपा-संघ ने लोकलाज व लोकतंत्र को तांक पर रखकर लोकतंत्र व संविधान का जिस तरह मजाक बनाया है, उससे आज हर भारतवासी परेशान है। हरियाणा की जनता ने जहां भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मतदान किया है, वहीं लोकलाज व लोकतंत्र, संविधान की रक्षा के लिए प्रदेश से भाजपा को हरियाणा की सत्ता से तडीपार करने का लक्ष्य को सामने रखकर भी मतदान किया है। विद्रोही ने कहा कि मंगलवार को चुनाव लडने वाले नेताओं व दलों में आशा व निराशा का एकसाथ संचार होगा। जो दल व उम्मीदवार जीतेंगे उनमें जोश व जश्न माहौल होगा और जो दल व उम्मीदवार हारेगा, उनमें निराशा स्वभाविक है। ऐसी स्थिति में आमजन आपसी सदभाव व शांति बनाये रखे और मतदाता के जनादेश को शालिनता से स्वीकार करे। मंगलवार का दिन हरियाणा वासियों के जीवन मेें एक नई उमंग लेकर आयेगा जो उनके जीवन में सामाजिक, आर्थिक रूप सेे गुणात्मक परिवर्तन का वाहक बनेगा। Post navigation 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत से बन रही है भाजपा सरकार : नायब सैनी “नतीजे आने दो, हुड़्डा साहेब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी” – पूर्व गृह मंत्री अनिल विज