चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के तीन दिनों के अंदर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करवानी होगी तीन प्रतियां – पंकज अग्रवाल

हिंदी व अंग्रेजी में जमा करवानी होगी तीन-तीन प्रतियां

घोषणा पत्र में उन्ही वादों को वर्णित करें जिनके वित प्रबंधन के ‘वेज़ एंड मीन्स‘ सम्भव हो

चंडीगढ़, 18 सितम्बर – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने सभी राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि ज्यांेहि घोषणा पत्र जारी करें त्योंहि वे तीन दिनों के अंदर-अंदर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में चुनाव घोषणा पत्र की हिंदी व अंग्रेजी की तीन-तीन प्रतियां जमा करवाना सुनिश्चित करें।

श्री पंकज अग्रवाल ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के सभी पहलुओं का गहनता से अध्ययन करें और चुनाव के दौरान इसकी पालना करे। आदर्श चुनाव आचार संहिता के पैरा-8 के उप क्रमांक तीन के अनुसार चुनाव घोषणा पत्र में पारदर्शिता, समान अवसर और वादों की विश्वसनीयता के हित में, यह अपेक्षा की जाती है कि घोषणापत्र वादों के औचित्य को भी प्रतिबिंबित करे और मुख्य रूप से इसके लिए वित्तीय आवश्यकता ‘वेज़ एंड मीन्स‘ को रेखांकित करे तथा मतदाताओं का विश्वास केवल उन वादों पर मांगा जाना चाहिए जिनका पूरा होना संभव हो।

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!