भारत सारथी कौशिक
नारनौल। आज भगवान गणेश जी के पंचम दिवस की सायं कालीन आरती में हरियाणा के पूर्व मंत्री भाजपा विधायक तथा तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव ने स्थानीय गणपति प्लाजा गांधी बाजार में बतौर मुख्य यजमान पधारे तथा बाबा के भक्तों की उन्होंने भीड़ के बीच गणेश जी की भव्य आरती की।
इस धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ।अखिल भारतीय परशुराम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भगवान गणेश जी आयोजन के सूत्रधार वैद्य किशन वशिष्ठ ने कहा कि आज राधा अष्टमी का भी पावन अवसर है।
इस पावन अवसर पर समस्त भक्तों को संबोधित करते हुए। ओम प्रकाश यादव ने भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता विनायक बताते हुए। भगवान गणेश जी का गुणगान करके आरती में उपस्थित सैकड़ो छोटे बच्चों में बरसाना धाम से विशेष रूप से मंगवाए गए। खिलौने भी अपने हाथों से वितरित करके इलाके की समस्त जनता जनार्दन के मंगल स्वास्थ्य एवं सभी की कुशलता की कामना की । गणेश उत्सव आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों ने मुख्य यजमान ओम प्रकाश यादव को गणेश जी का स्मृति चिन्ह तथा दुपट्टा पहनाकर भाजपा प्रत्याशी को व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र झिमरिया को भी समिति ने सम्मान किया।
इस अवसर पर युवा व्यापारी नेता अशोक सैनी, संजय सैनी, राजेंद्र सैनी, नरेश सैनी, गौभक्त मुकेश वालिया ,गगन सोनी, नवनीत चौधरी, सुनीता वशिष्ट, गुनगुन वशिष्ठ, रचना प्रीत कौर, प्रबलीन कौर, कुमकुम सोनी, सुमित्रा सैनी, सविता सैनी,गुनगुन सोनी,ओम प्रकाश बत्रा, राजन डोरा, कालू पांडे, दिलीप सैनी, मोनू प्रजापत, अमन सैनी ,सुभाष सैनी ,संदीप सैनी, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार मनिंदर सिंह, सोनू सोनी, पंकज जैन, रतन नूनीवाला, सोनू नूनीवाला, सरदार अमन प्रीत सिंह,राहुल सोनी, माया देवी नूनीवाला, दिनेश गर्ग, सुनील सैनी,कविंद्र पाहुजा, मोनु डालडा, सुशीला गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्त जन उपस्थित थे ।