भारत सारथी कौशिक नारनौल। हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नरेश यादव ने विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए अटेली में अपने समर्थकों की बैठक की। बैठक में समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा पूर्व विधायक को भविष्य की रणनीति बनाने का अधिकार दिया। पूर्व विधायक नरेश यादव ने कहा कि अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग चुनाव मैदान में उतर कर जनता का वोट बटोरने की कोशिश में लगे हैं लेकिन यहां की जनता जाग चुकी है। अब अपने प्रतिनिधि का चयन टिकट पर नहीं अपने मत से करेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी अटेली क्षेत्र की जनता के दु:ख सुख की खबर नहीं ली, वे किस मकसद से वोट की आस लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में विधानसभा चुनाव पर फैसला लिया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि अटेली को सूना समझकर कोई रेवाड़ी जिले से आता है तो कोई अन्य क्षेत्र से यहां के मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर मुकेश एडवोकेट, राकेश कुमार, महासचिव सुरेश कुमार, टीटू, सुरेश थानेदार, भगवान सिंह, देवेंद्र बेवल, रोशन, प्रवीण कुमार सहित अनेक गणामन्य लोग मौजूद रहे। Post navigation 100 करोड़ रुपये देकर टिकट देने का आरोप लगा देवेंद्र कादियान ने छोड़ी भाजपा पंचायती जन सेवक पर भाजपा ने तीसरी बार जताया भरोसा, यादव बोले जो कार्य रह गए उन्हें इस बार पूरा करेंगे