बीजेपी उम्मीदवार ने टिकट वापस किया भाजपा के दिग्गज पूर्व मंत्री वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने बिना चुनाव चिन्ह के आज पर्चा भरेंगे, रामबिलास शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा, मुश्किलें बढ़ी महेंद्रगढ़ जिले में पूर्व विधानसभा डिप्टी स्पीकर पूर्व जिला प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा छोड़ी अशोक कुमार कौशिक हरियाणा में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के लिए यह बड़ा झटका देने वाली खबर थी कि पार्टी के पेहोवा विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार कंवलजीत अजराना ने अपना टिकट वापस कर दिया। इससे पार्टी की खासी किरकिरी हुई है। लेकिन भाजपा की मुश्किलें यहीं पर खत्म नहीं हुईं। मंगलवार शाम तक रामबिलास शर्मा ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, जबकि अभी तक उनके नाम की घोषणा भी नहीं हुई है। भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के कई और नेताओं ने बगावत कर दी है। युवा नेता देवेंद्र कादियान ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा पर 100 करोड़ रुपये देकर टिकट देने का आरोप लगाया। भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कादियान ने फेसबुक पर लाइव आकर पार्टी छोड़ने और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया। कादियान के अलावा पार्टी के छह और नेताओं ने भी टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़ने का एलान किया। इनमें असंध के पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के अंबाला जिला प्रभारी सोनू हरयौली, प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, रेवाड़ी से भाजपा नेता सतीश यादव और नारनौल से पूर्व जिला प्रधान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार मेहता ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के तीन बागियों को आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया। भाजपा छोड़ने वाले देवेंद्र कादियान गन्नौर से टिकट मांग रहे थे। भाजपा ने यहां से देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 100 करोड़ रुपये में टिकट दिया है। टिकट कटने के मामले में उन्होंने त्रिपुरा के एक नेता पर भी आरोप लगाए। कादियान ने कहा कि देवेंद्र कौशिक व उनके भाई पूर्व सांसद रमेश कौशिक ने सोनीपत के लोकसभा प्रत्याशी रहे मोहन लाल बड़ौली का चुनाव में विरोध किया और पार्टी ने उन्हें ही टिकट थमा दिया। उन्होंने कहा कि वह 12 सितंबर को नई अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा करेंगे। इसके बाद बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करेंगे। उधर, भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक ने कहा कि भाजपा में टिकट रुपये देकर नहीं लिया जा सकता। आरोप सरासर गलत है। टिकट का फैसला संगठन व राष्ट्रीय नेतृत्व का है। कुछ कार्यकर्ता नाराज हुए हैं, उन्हें मना लिया जाएगा। गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने टिकट न मिलने पर कहा कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि है। टिकट न मिलने से कोई नाराजगी नहीं है। वह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक की मदद करेंगी। टिकट खरीदने या बेचने के आरोप में दम नहीं है। महेंद्रगढ़: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री पंडित रामविलास शर्मा ने पार्टी के एक बड़े नेता के द्वारा इस तरह बिना टिकट मिले चुनाव मैदान में उतरने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चर्चा है कि वे बुधवार सुबह 11 बजे महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने अभी से अपने समर्थकों को इकट्ठा होने का निर्देश दे दिया है। उनके ऐलान के तुरंत बाद कैलाश चंद पुजारी पत्नी की शिकायत पर हरियाणा सरकार ने संज्ञान लेकर तुरंत प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए। शिकायत में करोड़ों रुपए के लेनदेन का हवाला है। शिकायत में पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री के बेटे सहित कई लोगो के नाम शामिल हैं। हरियाणा के एडिशनल होम सेक्रेटरी ने ये आदेश जारी किये है। उधर पंडित रामविलास शर्मा ने बुधवार को हर हालत में नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है। सरकार की इस कार्रवाई के बाद महेंद्रगढ़ में कुछ और इस्तीफ़े हो सकते हैं। गोहाना : अरविंद शर्मा का विरोध जारी गोहाना में डॉ. अरविंद शर्मा को टिकट देने के विरोध में मंगलवार को स्थानीय नेताओं ने महाबैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता एक उम्मीदवार का चयन करेंगे और उसी को निर्दलीय के रूप में गोहाना विधानसभा क्षेत्र से उतारा जाएगा। महम : राधा अहलावत लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत महम हलके से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। खरकड़ा, बहलबा व भराण में पंचायत के बाद मंगलवार को राधा अहलावत ने यह निर्णय लिया। नारनौल : पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने छोड़ी भाजपा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष संतोष यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह अटेली से पार्टी की टिकट जा रही थी और जब आरती राव को अटेली से उतर गया तो उन्होंने नारनौल के लिए प्रयास किये। वह नारनौल टिकट के लिए रामपुरा हाउस की शरणागत भी हुई अब वह संभवतः अटेली से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। इसके अलावा पूर्व जिला प्रधान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार मेहता ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा की प्रदेश प्रशिक्षण टोली के सदस्य सत्यव्रत शास्त्री ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। उनकी इस्तीफ़े से नारनौल में भाजपा का तीसरा बड़ा विकेट गिर गया। बीस साल संघ और दस साल से भाजपा से जुड़े सत्यव्रत शास्त्री ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया है। 2014 में 15 साल पहले स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति दिलवा दी और टिकट डॉ अभय सिंह को दे दी। ऊपर से प्रदेश प्रवक्ता बना दिया। रोज 5 हजार रुपए फूंककर चैनलों पर पार्टी का पांच साल पक्ष रखते रहे। कोरोना ने पीछा छुड़ाया था। 2019 में नारनौल से टिकट मांगा तो नहीं दिया फिर भी समर्पित भाव से पार्टी के काम में जुटे हुए थे। साथ ही अहीरवाल के 2500 गांवों का इतिहास संकलित कर रहे हैं। इस बार भी पार्टी ने फिर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव को ही तीसरी बार टिकट दिया तो उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया। वे नारनौल से भाजपा के सबसे डिजर्विंग कैंडिडेट थे। उपरोक्त इस्तीफों को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह रामपुरा के खिलाफ खुली बगावत है। अब हरियाणा में पार्टी के दो घूट बन गए हैं एक मनोहर लाल खट्टर के पक्ष का, दूसरा उनके विरोधियों का। रेवाड़ी : सतीश यादव पत्नी संग आप में शामिल भाजपा नेता सतीश यादव और उनकी पत्नी उमा यादव मंगलवार को आप में शामिल हो गईं। असंध : पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने 11 सितंबर को समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसमें वह निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं। कलायत : पूर्व मंत्री का विरोध जारी पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को टिकट देने का विरोध जारी है। हालांकि विरोध में उतरे लोगों ने मंगलवार को प्रस्तावित महापंचायत रद्द कर दी। अब बुधवार को महापंचायत होगी। हिसार: तीन बागियों ने भरा परचा हिसार में भाजपा से बागी प्रो. छत्रपाल ने आप के टिकट पर बरवाला से नामांकन भरा। भाजपा के जिला पार्षद महंत दर्शन गिरी ने बरवाला से निर्दलीय के तौर पर परचा दाखिल किया। हिसार विधानसभा क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है।वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के नामांकन से निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। चरखी दादरी : भाजपा प्रत्याशी का करेंगे विरोध गांव मांढ़ी में समर्थकों बैठक में पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढ़ी ने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर गलत फैसला लिया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने का फैसला लिया। फतेहाबाद : कांग्रेस का टिकट मिलने से पहले चुनाव लड़ने का एलान कांग्रेस से टिकट के दावेदार अनिल ज्याणी ने टिकट मिलने से पहले ही नामांकन का एलान कर दिया है। वह 12 सितंबर को नामांकन करेंगे। भाजपा ने अपने कई बड़े दिग्गजों के नाम काट दिए जिससे पार्टी में बगावत बढ़ती चली गई। रामबिलास शर्मा के द्वारा बिना नाम घोषित हुए नामांकन करने को इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है। मंगलवार को जारी हुई सूची में भी कई दिग्गजों के नाम काटे जा चुके हैं। इनमें सत्यप्रकाश जरावता, डॉक्टर बनवारी लाल, गोविंद कांडा, सीमा त्रिखा और निर्मल रानी के नाम शामिल हैं। इसी तरह आदित्य चौटाला और मोहनलाल बड़ोली और चौधरी रणजीत सिंह का नाम कटने से भी हरियाणा भाजपा की सियासत गरमा गई है। किसी भी प्रकार के रोष को दूर करने के लिए पार्टी संगठन तत्पर : बड़ौली पार्टी को चुनाव के चलते अहम फैसले लेने पड़ते हैं और जो फैसले लिए जा रहे हैं उन पर कोई संदेह नहीं है। विधानसभा चुनाव के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं में किसी भी स्तर पर नाराजगी व अंसतोष उत्पन्न होता है तो पार्टी संगठन उसे दूर करने के लिए तत्पर है। पार्टी संगठन हर समस्या का समाधान करने में सक्षम है। -मोहन लाल बड़ौली, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व उनके पुत्र सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत एडिशनल होम सेक्रेटरी हरियाणा ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये महेंद्रगढ़ के गांव बागोत निवासी पुजारी कैलाश चंद शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, गृहमंत्री, हरियाणा पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक नारनौल और मानवाधिकार आयोग को भेजी गई शिकायत में निवेदन किया है कि उसके पति कैलाश पुजारी पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के राजनीतिक प्रभाव में आकर उनके झांसे में आ गए। जिस कारण मंत्री ने उनको बार-बार अपने कामों व खर्चों में प्रयोग किया। इस प्रकार उनके पति ने अपने करोड़ों रुपए की धन दौलत रामबिलास शर्मा के प्रचार, नगदी, खाने-पीने, रैली के खर्चे, ज्वेलरी, लड़की की शादी, पिता के काज, दामाद के इलाज, सतनाली के फार्म हाउस का निर्माण तथा नई गाड़ी आदि दिलवाने में बहकावे में आकर खर्च कर दी। वहीं रामबिलास शर्मा ने 15 करोड़ रुपए नगद भी ले लिए। इस प्रकार उसके पति ने रामविलास शर्मा के ऊपर 20 वर्षों में करीब 22 करोड रुपए लगा दिए। उसके पति ने पाइप फैक्ट्री की पूरी कमाई वह लागता तथा अपना सब कुछ रामविलास शर्मा पर लुटा दिया। जब उसके पति के पास कोई पैसा नहीं बचा तब रामबिलास शर्मा ने उसके पति को दुत्कार दिया। बार-बार उसके पति द्वारा दी गई नगद रकम व खर्च किए गए करोड़ों राशि जब वापस मांगी गई तो रामबिलास शर्मा ने राजनीतिक प्रभाव दिखाते हुए उसके बेटे मोहित को झूठे पोस्को एक्ट में बंद करवा दिया। उसके पति पर एक चेक का केस डलवा दिया, जमीन पर दावा डलवा दिया। पुरानी पुस्तेनी हवेली पर कब्जा कर लिया। खेती की जमीन का ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन कटवा दिया। इस तरह अलग-अलग तरीकों से उसके पति और परिवार पर उसने वह उसके आदमियों ने सरकारी मशीनरी से अत्याचार करवाया। पूर्व मंत्री व उसके बेटे गौतम शर्मा ने अपने छह आदमियों रणधीर, जगत, विकास, जयवीर, सत्यवीर, कुलदीप से अत्याचार करवा कर उसके परिवार को दाने-दाने के लिए मोहताज कर दिया। दोनों पिता पुत्र ने इलाके में प्रभाव के चलते उन्हें आमजन से दूर कर दिया। गत 17 जुलाई को पूर्व मंत्री के का सत्यवीरने बताया कि दोनों पिता पुत्र उसकी कभी भी हत्या करवा सकते हैं। उसी दिन उसके पति ने डायल 112 पर फोन किया परंतु पुलिस ने सरकार के दबाव में आकर कोई ध्यान नहीं दिया ना ही कार्रवाई की। इसके बाद वह बीमार भी हो गई तथा पीजीआई रोहतक में भर्ती भी रही। इसलिए नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 173 (4 ) के तहत उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए व 108 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज करके आगामी जांच की जाए। इस शिकायत के बाद हरियाणा के एडिशनल होम सेक्रेटरी ने पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। Post navigation बुधवार को अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, जेपी दलाल, ज्ञानचंद गुप्ता व ओपी धनखड़ समेत 25 भाजपा नेता करेंगे नामांकन जनता किसी पार्टी के टिकट से नहीं अपने वोट से चुने प्रतिनिधि : नरेश यादव