मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, डा. सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बड़े नेता रहेंगे मौजूद

चंडीगढ़, 10 सितंबर। विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने के लिए भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया जारी है। बुधवार को हरियाणा में अलग-अलग 25 विधानसभाओं में भाजपा नेता अपना-अपना नामांकन भरेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, डा. सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी मुलाना, फतेहाबाद, कलानौर और बादली विधानसभाओं में प्रत्याशियों का नामांकन कराएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पंचकूला विधानसभा से ज्ञानचंद गुप्ता अपना नामांकन भरेंगे। इसी तरह कालका विधानसभा से श्रीमती शक्तिरानी शर्मा, मुलाना से संतोष सारवान, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, अंबाला कैंट से अनिल विज, रादौर से श्याम सिंह राणा, शाहबाद से सुभाष कलसन, पेहवा से कमलजीत अजराना, कलायत से कमलेश ढांढा, करनाल से जगमोहन आनंद अपना नामांकन भरेंगे।

घरौंडा विधानसभा से हरविन्द्र कल्याण, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, फतेहाबाद से दूड़ाराम, कालांवाली से राजेंद्र दसुजोधा, बरवाला से रणबीर गंगवा, लोहारू से जेपी दलाल, बवानी खेड़ा से कपूर वाल्मिकी, कलानौर से रेनू डाबला, बल्लभगढ़ से दिनेश कौशिक, बादली से ओम प्रकाश धनखड़, झज्जर से कैप्टन बिरधाना, बेरी से संजय कबलाना, अटेली से कुमारी आरती राव, सोहना से तेजपाल तंवर और पलवल विधानसभा से गौरव गौतम नामांकन भरेंगे।  

error: Content is protected !!