मोदीजी की लोकप्रियता का कथित करिश्मा व भाजपा का दबदबा लगातार कमजोर होता जा रहा है : विद्रोही

मोदीजी के गिरते ग्राफ का ही यह साईड इफेक्ट है कि जम्मू-कश्मीर में टिकट वितरण के बाद भाजपा में भारी बगावत हो रही है : विद्रोही

हरियाणा की राजनीति में लम्बे समय से चर्चित तीनों लालों के वंशजों व अहीरवाल की राजनीति के राजा राव बिरेन्द्र सिंह के वंशजों को भाजपा चुनावीे मैदान में उतारने की तैयारी करके अपनी कथनी और करनी के अंतर को बेनकाब करने वाली है : विद्रोही

31 अगस्त 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों के बाद मोदीजी का कथित करिश्मा खत्म हो चुका है और मोदीजी की लोकप्रियता व भाजपा का दबदबा लगातार कमजोर होता जा रहा है। वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता व जनता में उनकी स्वीकार्यता बहुत तेजी से बढती जा रही हैै। विद्रोही ने कहा कि मोदीजी के गिरते ग्राफ का ही यह साईड इफेक्ट है कि जम्मू-कश्मीर में टिकट वितरण के बाद भाजपा में भारी बगावत हो रही है। वहीं परिवारवाद व वंशवाद के विरोध में लम्बी-चौडीे हांकने वाले मोदी जीे हरियाणा विधानसभा चुनवों में लोकसभा चुनावों की तर्ज पर ही परिवारवादियों-वंशवादियों को टिकट देने को मजबूर हो रहे है। लोकसभा चुनावों में हरियाणा की दस सीटों पर परिवारवादियों को भाजपा ने 6 टिकटे देकर पहले ही साबित कर दिया था कि परिवारवाद व वंशवाद का उनका विरोध मात्र एक ढकोसला व जनता को ठगने का जुमला था और अब हरियाणा विधानसभा चुनावों में हरियाणा में कथित परिवारवाद के चार बड़े प्रतीकों के पोते व पोतियों का मोदी जी भाजपा टिकट पर उतारने की तैयारी कर चुके है। 

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में लम्बे समय से चर्चित तीनों लालों के वंशजों व अहीरवाल की राजनीति के राजा राव बिरेन्द्र सिंह के वंशजों को भाजपा चुनावीे मैदान में उतारने की तैयारी करके अपनी कथनी और करनी के अंतर को बेनकाब करने वाली है। चौधरी देवीलाल, चौधरी भजन लाल के वंशजों में उनके पोतों व चौधरी बंसीलाल व राव बिरेन्द्र सिंह की पोतियों को भाजपा टिकट दे रही है। इस तरह हरियाणा में परिवारवाद के प्रतीक रहे चारो प्रमुख परिवारों को पोते-पोतियों के साथ चौधरी देवीलाल के बेटे चौधरी रणजीत सिंह को भी भाजपा टिकट देने की तैयारी में है। विद्रोही ने सवाल किया कि अब मोदी-भाजपा को परिवारवादियों को हरियाणा सहित देशभर में लोकसभा व विधानसभा चुनावों अपनी सहुलियत अनुसार टिकट देने में कोई परहेज नही है, फिर वे परिवारवाद व वंशवाद के विरोध का ढकोसला करके जनता को क्यों ठगते है।    

You May Have Missed

error: Content is protected !!