7 से 17 सितंबर तक नारनौल में श्री गणेश उत्सव मनाया जाएगा

भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। स्थानीय गणपति प्लाजा गांधी बाजार में भगवान श्री गणेश जी का वार्षिक उत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय परशुराम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गणेश उत्सव कार्यक्रम के सूत्रधार वैद्य किशन वशिष्ठ ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। 

श्री वशिष्ठ ने बताया कि आज गणपति प्लाजा में स्थानीय व्यापारियों की एक बैठक गणेश उत्सव आयोजन को लेकर हुई। बैठक में यह सर्वसम्मत निर्णय किया गया कि आगामी 7 सितंबर को भगवान श्री गणेश जी की विधिवत स्थापना की जाएगी। 10 दिन निरंतर चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम का समापन यानी गणेश जी विसर्जन 17 सितंबर को होगा। 

उन्होंने बताया कि श्री गणेश उत्सव आयोजन को भव्य रूप देने हेतु 16 सदस्य समिति का भी आज गठन किया गया है। 

इस अवसर पर युवा व्यापारी नेता अशोक सैनी( कोजिंदा वाले), गोविंद पांडे (उर्फ कालू ),नरेश सैनी (नूनी शेखपुरा वाले ),दिलीप सैनी, गंगाराम प्रजापत ,मनीष गोयल, सरदार सरबजीत सिंह, नवनीत चौधरी, सरदार मनिंदरजीत सिंह ,मुकेश वालिया, गगन सोनी, राकेश मांडा, राहुल सोनी, मोहित नूनीवाला, मोहित नाशा, नरेश गर्ग ,सोनू गर्ग, राजन डोरा, हेमंत जांगिड़, राजकुमार जसोरिया, सुभाष सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, दिलीप अग्रवाल सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!