-कमलेश भारतीय बहुत बार कहा, आज भी कहता हूँ -कंगना और विवाद का बड़ा गहरा और प्यारा सा नाता है । कह सकते हैं कि जहां कंगना, वहां विवाद और जहां विवाद, वही कंगना ! अभी सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के विवाद को थमे ज्यादा दिन नहीं हुए कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर विवादों के घेरे में आ गयी हैं कंगना, भाजपा की नयी नवेली सांसद ! इस विवाद से भी पहले देश को असली आज़ादी सन् 2014 में मिली , कहकर विवादों में फंसी रहीं और उसके बाद तो और भी कमाल का बयान आया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे । इसका मतलब यही है कि कंगना विवादो़ं की क्वीन हैं और विवादों के बिना जी नहीं सकतीं ! किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं, कंगना ! अब सबसे ताज़ा विवाद इनकी नयी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर शुरू हुआ है, जिसमें कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और पंजाब की बड़ी संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निशाने पर आ गयी हैं । कमेटी ने फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कंगना समेत फिल्म के निर्मात्ताओं से सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी ट्रेलर को हटाने और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगने को कहा गया है । आरोप यह है कि फिल्म में सिखों के इतिहास व चरित्र को गलत तरीके से पेश किया गया है । कमेटी की ओर से कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह स्याली ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है । इसे लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में भी मोहाली के गुरिंदर सिंह व जगमोहन सिंह ने जनहित याचिका दायर की है । इस तरह कंगना एक नये विवाद में फंसती नज़र आ रही है । जहां तक फिल्म की बात है, इसके प्रदर्शन के बाद शायद कांग्रेस को भी श्रीमती इंदिरा गांधी की भूमिका पर कोई आपत्ति हो ! पहले यही काम अनुपम खेर करते रहे, जब फिल्म बनाई ‘एक्सीडेंंटल प्राइम मिनिस्टर’ और इसे चुनाव के बाद पर्दे पर आने का अवसर मिला था क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव प्रभावित होने की बात कोर्ट में रखी थी । चाहे अनुपम खेर हों या कंगना, ऐसे फिल्मकार सिर्फ एक विशेष समुदाय या दल को खुश करने या विचारधारा को आगे बढ़ाने का ही प्लेटफार्म बना रहे हैं, जिससे इनका मकसद साफ है, राजनीतिक फायदा या अवसर पाना ! ऐसी ही विवादास्पद फिल्म आई थी-कश्मीर फाइल्स ! हर कोई मनोज कुमार तो हैं नहीं, जो पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नारे ‘जय जवान, जय किसान’ पर ‘उपकार’ जैसी फिल्म बनाने का दम रखते हों ! आज भी मनोज कुमार और उनके भारत के रोल याद किये जाते हैं । अक्षय कुमार ने भी टायलेट जैसी फिल्म बनाई लेकिन औंधे मुंह गिरी ! फिल्म निर्माण और किसी राजनीतिक दल की विचारधारा को फैलाना, ये अलग क्षेत्र हैं। जब जब इन्हें एक किया जाता है, तब तब विवाद सामने आते हैं! -पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी। 9416047075 Post navigation इस बार हाॅट सीट तोशाम? खिलाड़ियों पर दांव या खिलाड़ियों का दांव?