भारत सारथी कौशिक 

नारनौल।‌ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी के अध्यक्ष चुने जाने की खुशी में अखिल भारतीय परशुराम वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वैद्य किशन वशिष्ठ ने आज स्थानीय गणपति प्लाजा में व्यापारी भाइयों के बीच लड्डू बांटकर अपार खुशी का इजहार किया। 

इस मौके पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए वैद्य किशन वशिष्ठ ने कहा कि आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के जय शाह का इस महत्वपूर्ण पद पर चयन होना अपने आप में एक अभूतपूर्व कीर्तिमान है। उन्होंने कहा की जय शाह से पूर्व चार भारतीयों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल चुकी है। इस पद पर जगमोहन डालमिया, शरद पवार ,एन श्रीनिवासन तथा शशांक मनोहर भी इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। 

वैद्य किशन वशिष्ठ ने कहा की जय शाह के कुशल नेतृत्व में अब क्रिकेट को संपूर्ण विश्व में वैश्विक खेल बनाने में निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा की जय शाह विलक्षण प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ क्रिकेट के प्रति पूरी तरह समर्पण भाव रखते हैं।

इस अवसर पर युवा नेता अशोक सैनी ,नरेश सैनी ,सुभाष सैनी,गोविन्द पांडे  सोनू सोनी, रिंकू सोनी ,दिलीप सैनी,राजू जसोरिया, राकेश मांडा, सरदार सरबजीत सिंह ,सरदार मनिंदर सिंह, सरदार अमन ,राजन डोरा, पुरुषोत्तम सैनी ,पंकज जैन, कविंद्र पाहुजा, राहुल सोनी, मनीष गर्ग सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित थे l

error: Content is protected !!