भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश भर में आचार संहिता लगी हुई है लेकिन नेताओं के लिए मानो आचार संहिता मात्र कहने के लिए है । वह सरेआम आचार संहिता के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला नारनौल से सामने आया है जहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू ने कार्यक्रम की आड़ में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई । लोगों को आम आदमी पार्टी के झंडे, पम्पलेट के साथ साथ पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू का प्रलोभन दे लोगों को इकट्ठा किया। और उन्हें बांस की झाड़ू बांटी।

दिलचस्प बात यह है कि सारा मामला जिला उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक निवास स्थान के सामने ढ़िल्लों निवास पर होता रहा। लेकिन खुफिया विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी मानो कुंभकरण की नींद सोया है । सरेआम आम आदमी पार्टी के  नेता आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई अब तक अमल में नहीं लाई गई है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर आज जिला उपायुक्त ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है, अगर आचार संहिता के आदेशों की अवहेलना पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बरहाल अब जो भी हो देखना यह होगा क्या जिला प्रशासन आम आदमी पार्टी के इस नेता पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने को लेकर कोई कार्रवाई अमल में लाता है या नेता यू हीं आचार संहिता के आदेशो को ठेंगा दिखाते रहेंगे।

error: Content is protected !!