भाजपा टिकट देती है तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार : सावित्री जिंदल‌

-कमलेश भारतीय

हिसार : देश विदेश के अरबपतियों में शुमार, जिंदल उद्योग समूह की चेयरपर्सन व पूर्व मंत्री श्रीमती सावित्री जिंदल ने कहा कि यदि भाजपा, मेरी पार्टी हिसार से मुझ पर विश्वास करती है तो मैं विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ । जिंदल हाउस में आज बात करते हुए श्रीमती सावित्री जिंदल ने यह बात कही, पूरे आत्मविश्वास से । इस अवसर पर जगदीश जिंदल, रामदयाल गोयल, डाॅ शमीम शर्मा, ललित शर्मा आदि अनेक लोग मौजूद थे । वे आज सुबह ही दिल्ली से जिंदल हाउस पहुंचीं ही थी़ं कि मुलाकात कर समस्या बताने वाले लोगों का तांता लग गया ।

-जब आप मत्री रहीं तब आप हिसार में क्या क्या विकास कार्य करवा पाई थीं?
-यों तो बहुत सारे काम करवाये लेकिन जो तुरन्त याद आ रहे हैं, उनमें सोलह सौ निर्धन परिवारों को मकान बनवाने की ग्रांट दिलवाई, माॅडल टाउन एक्सटेंशन, सूर्य नगर, मिल गेट क्षेत्र की सड़कें व सीवरेज व्यवस्था करवाई । मिल गेट क्षेत्र की पानी की व्यवस्था हल करवाई, नहीं तो पानी के टैंकर भेजती रही, जहां जरूरत थी, वहां बूस्टि़ग स्टेशन बनवाया । मन्त्री के तौर पर राजस्व विभाग को कम्प्यूटरीकृत करवाया ।

-अब आप अगर मौका मिलता है, फिर से आती हैं तो क्या विकास कार्य मन में सोच रखा है?

-हिसार में इन दिनों बारिश के पानी से लोग बुरी तरह परेशान हैं, वाटर हार्वेस्टिंग करवाकर इसे हल करवाने की कोशिश रहेगी । अब हिसार शहर बहुत फैल गया है, नयी सीवरेज व्यवस्था करवानी पड़ेगी । सूर्यनगर के लोग जिस तरह नया पुल बनने से परेशान हैं, काम को समयबद्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी ।

-जब जब फुर्सत मिलती है, तब तब क्या करती हैं यानी क्या शौक हैं आपके?

-वैसे तो लोगों से मिलना बहुत अच्छे लगता है, फिर भी समय मिल जाये तो साहित्य पढ़ना अच्छा लगता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!