भारत सारथी कौशिक नारनौल/ बहरोड़। राजस्थान के बहरोड़ कोटपूतली जिले के गांव हमींदपुर सातवीं कक्षा का छात्र देंवाश शर्मा अपने देश प्रेम तथा राष्ट्रीय ध्वज अभियान से प्रेरित होकर अपने जज्बे को प्रदर्शित करते हुए अपने घर की छत पर स्वतंत्रता दिवस की सुबह राष्ट्रीय ध्वजरोहण किया। देवांश शर्मा जब पांचवी कक्षा का छात्र था तब उसने अपने माता कंचन शर्मा-पिता शशी कुमार से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय ध्वज का नियमित फहराने का संकल्प लिया था जो आज भी जारी है। इस साल उसने राष्ट्रीय ध्वज को स्काउट की पोशाक में प्रणाम किया। अपने घर पर माता-पिता के साथ ध्वजारोहण के बाद देवांश शर्मा ने अपने विद्यालय में मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की उत्सव में भी भाग लिया। Post navigation हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में मची होड़, 90 सीटों पर आए 2556 आवेदन अटेली और नांगल चौधरी से कांग्रेस टिकट के दावेदारों से मिले जोनल कॉर्डिनेटर