*मुख्यमंत्री बदलने से भी स्तिथियाँ नहीं सुधर सकी तो अगली बार जनता क्यों चुने भाजपा को ? जवाब दें सीएम : माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 9 अगस्त 2024 ; हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का पटौदी जनसभा को संबोधित करने आना उनके जवाब की प्रतीक्षा में बैठी जनता के लिए राहत भरी बात हो सकती है यदि उनके प्रश्नों का संतोषजनक जवाब वह दे पाते हैं तो, यहां आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी कहते हैं कि गत माह शहर के दयनीय हालत देख सीएम नायब सैनी ने निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर, एमसीजी कमिश्नर सहित तमाम अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में स्तिथियाँ नियंत्रण में लाने के आदेश जारी किए और स्वम साप्ताहिक समीक्षा करने का दावा किया, तदोपरांत हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा चंडीगढ़ से उन्नीस सदस्यीय विशेषज्ञ टीम को नियुक्त किया, यहां तक कि सभी जरूरी कार्यो को दरकिनार कर समूचा प्रशासन कचराग्राम को गुरुग्राम बनाने में लगा रहा मगर कचरा प्रबंधन में लगी एजेंसीयां (कंपनी) और ठेकेदार के साथ तमाम सरकारी अमला शहर को स्वच्छ बनाने में असफल ही साबित हुआ है, इनसे बरसाती नालों की सफाई तक नहीं हो पायी जिस कारण कल हल्की सी बारिश में शहर जलमग्न हो गया, ऐसे में सवाल यह उठता है कि अधिकारियों की फ़ौज लगा व सैंकड़ों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद भी शहर को क्या मिला ? इसलिए मुख्यमंत्री जी पधारे ही हैं तो जवाब जरूर देकर जाना ।

माईकल सैनी ने बंधवाड़ी लैंडफिल स्थित धर्मकांटे पर कचरा प्रबंधन में लगी गाड़ियों में क्षमता से अधिक वजन दिखा एजेंसियों द्वारा पिछली एजेंसी के मुकाबले काम कम और बिल कई गुना अधिक बढ़ जाने वाले मामले पर सवाल उठाते हुए ताज़ा घोटाले की बाबत जांच की मांग की है जिसकी जांच बारे निर्देश तथा आश्वासन जरूर देकर जाना अर्थात स्थानीय निवासियों को यह जरूर बताते जाना कि उनके दिए गए टैक्स का दोहन तो नहीं हो रहा ?

सैनी ने कहा कि सीएम साप्ताहिक समीक्षा करने की हिदायत देकर जाए और अधिकारियों से स्तिथियाँ नहीं संभल पाएं ऐसा संभव नहीं लगता हालांकि उन नायब सैनी मुख्यमंत्री के आदेशों का जरूर मजाक उड़ता नजर आ रहा है जो पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओं को रद्द करने का दम रखते हैं, खैर पधारे हैं तो जवाब जरूर देकर जाना के अधिकारी विफल हैं या कि भाजपा सरकार और जब सरकार विफल रहे तो जनता वोट क्यों दे अगली बार ?

error: Content is protected !!