विनेश फोगाट का ओलंपिक से बाहर होना खेल का काला दिन: कुमारी सैलजा

चंडीगढ़, 7 अगस्त। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक से बाहर होना आज न सिर्फ 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद को ठेस लगी है, बल्कि खेल के इतिहास का काला दिन है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने एक बयान में कही। सैलजा ने कहा कि महज 100 ग्राम वजन अधिक होने की आड़ में विनेश को खेल से बाहर करना एक बहुत बड़ा नफरती षड्यंत्र है। इस मामले में षडयंत्र की बू आ रही है।

विनेश फोगाट ने कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया। पेरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानों को हराया व देश का तिरंगा लहराया। पर षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया। उन्होंने पूछा कि कौन है जिसे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई। किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा। पर जान लें कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा विनेश के साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर है। सैलजा ने कहा कि षड्यंत्र का चक्रव्यूह ज़रूर टूटेगा, चेहरे बेनक़ाब ज़रूर होंगे।

विनेश, देश कह रहा है-
खूब लड़ी मर्दानी वो तो,
भारत की बिटिया रानी है।

Previous post

गाँव झाड़सा में अमर शहीद चौधरी बख्तावर सिंह की स्मृति में लगाया गया रक्तदान शिविर

Next post

महिला उत्पीड़न से संबंधित विषयों की जनसुनवाई के लिए राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने किया गुरूग्राम का दौरा

You May Have Missed

error: Content is protected !!