सीसवाल में पांडवकालीन शिवलिंग पर जलाभिषेक

-कमलेश भारतीय

आदमपुर के निकटवर्ती गांव सीसवाल के पांडवकालीन शिवलिंग पर कल रात्रि से हज़ारों कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक अर्पित करना जारी है। इस अवसर पर रात्रि के समय जलाभिषेक के उपलक्ष्य में मेला आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल व मोक्षाश्रम की संचालिका प्रसिद्ध समाजसेविका पंकज संधीर व पंजाब से आईं लक्ष्मी मित्तल विशिष्ट अतिथि थीं । सीसवाल शिवालय कमेटी के अध्यक्ष घासीराम जैन ने सबका स्वागत् किया। मंदिर शिव भोले के जयकारों से गूंजता रहा । रातभर भजनों की प्रस्तुति जारी रही।

इस कार्यक्रम में डाॅ पी सी जैन, डाॅ संजय जौहर, रमेश कुमार जिंदल, कृष्ण गोरखपुर गया, कृष्ण सिंगला टीटू,जगदीश जिंदल, सुभाष चंद्र गोयल, तरसेम गोयल, सुभाष गर्ग, हनुमान गोयल, रोहताश सैनी, निधि गोयल, संजना गोयल, किनाराम जैन, अरविंद सिंगला, रवि कुमार लड्ढा, धर्मेंद्र गोयल, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

बताया जाता है कि सीसवाल का शिवलिंग पांडवों के अज्ञातवास के समय का है । पुरातत्त्व विभाग के पास इसका 750 साल का रिकॉर्ड उपलब्ध है । इसके जीर्णोद्धार कार्य भी चल रहा है। एक अनुमान के अनुसार आसपास के गांवों के लगभग दस हज़ार कावड़ियों ने जलाभिषेक किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!