गुरुग्राम में HSVP विभाग सैक्टर 21 में सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने गई तो पूर्व ओएसडी ने डाली अड़चन

गुरुग्राम,: मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 22, पालम विहार थाना से भारी पुलिस बल को साथ लेकर सेक्टर 21 में छिपी कॉलोनी से एचएसवीपी की जमीन खाली कराई, वहां पर कब्जा हटाने को लेकर कब्जे धारियों ने विरोध भी किया।

जिसपर विभाग की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी नरेंद्र कुमार ने उन्हें समझा कर शांत किया फिर आगे की कार्रवाई की गई । लोगों द्वारा बनाई गई 01 झोपड़ी और 2 टीन शेड को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। मौके पर परवीन जेई ने चेतावनी दी कि आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। इस कार्रवाई में संपदा अधिकारी वन विकास ढाडा के आदेश से दो दिन पहले मुनादी भी करवाई गई थी।

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस कार्रवाई को रोकने के लिए सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने भी अड़चन डालने की कोशिश की थी। इस मौके पर विभाग के संजीव यादव, वीरेन्द्र , दयानंद, सतपाल, बलविंदर सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!