हिसार – आज सेक्टर 15-ए के हेरिटेज पार्क में चार पार्कों ने मिलकर भारतीय योग संस्थान के परम श्रद्धेय श्री प्रकाश लाल जी की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में बड़े उत्साह से मनाया ।इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। योग केंद्र प्रमुख डा: जे . के . डाँग ने आज के मुख्य अतिथि ज़िला प्रधान श्री सुरेश जांगड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय योग संस्थान पिछले छ: दशकों से जन- जन तक योग की ज्योति नि: शुल्क एवं निस्वार्थ भाव से पहुँचा रहा हैस्मृति दिवस हर वर्ष 30 जुलाई को भारतीय योग संस्थान के संस्थापक परम श्रेद्ध्य श्री प्रकाश लाल की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अलग अलग केंद्रों से आए शिक्षकों ने आसनों का अभ्यास करवाया। श्री सुरेश जाँगड़ा जी ने भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्री प्रकाश लाल की जीवनी के विषय में बताते हुए कहा किश्री प्रकाश लाल जी ने 10 अप्रैल 1967 को भारतीय योग संस्थान की स्थापना की एवं दिल्ली में पहला योग साधना केंद्र की खोला। उन्होंने भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, फिजी, लंदन और मॉरीशस के संगठनों में 2,000 से अधिक छात्रों को शामिल किया था। भारतीय विरासत में उनका दृढ़ विश्वास था और उन्होंने योग के माध्यम से इसकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम किया।उन्होंने अपने आखिरी दम 30 जुलाई 2010 तक लगातार 43 साल योग के माध्यम से समाज को सही दिशा देते हुए जागरूक किया। उन्होंने लोगों को खुशहाल जीवन यापन करने का मार्ग दिखाया । कार्यक्रम के समापन पर डा कमलेश कुकडेजा एवम् डॉ पुष्पा खरब ने योग गीत “ “गाया। “ये योग हमारी शक्ति है,ये योग हमारी भक्ति हैये योग हमारी मुक्ति है , ये योग हमारा जीवन है डा: पुष्पा खरब ने अपनी मधुर आवाज़ में यह भजन पेश किया। “ किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं,पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं” श्री बलवंत जांगड़ा ने अपनी सधी हुई सुरीली आवाज़ में यह भजन “ रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वोही ये सृष्टि चला रहे हैं “ गाकर समाँ बांध दिया। कार्यक्रम के संचालक डा: कमलेश कुकडेजा ने बहुत ही सुंदर भजन “ तेरे एहसान का बदला चुकाया नहीं जा सकताप्यार ऐसा किया तूने, भुलाया जा नहीं सकता” सुनाया और खूब तालियाँ बटोरी श्रीमती सुनीता बहल ने प्रार्थना एवं शांति- पाठ का उच्चारण किया अंत में हेरिटेज पार्क समिति के प्रधान श्री सतवीर सिंह सहित सभी सदस्यों ने मिलकर पोधारोपण किया। हेरिटेज पार्क योगा केंद्र के प्रमुख डा: जे . के . डाँग ने शिवालिक पार्क , सहयोग पार्क और विजय पार्क से आए सभी साधकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कभी – कभी सभी पार्कों के साधकों को मिलकर योगाभ्यास करना चाहिए। इस पर सहयोग पार्क योग केंद्र के प्रमुख डा: के. एस . बूरा ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस उनके पार्क में मनाने का अनुरोध किया जिसे सब सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। “ करो योग- रहोनिरोगजीयो और जीवन दो” के नारे से कार्यक्रम का समापन हुआ Post navigation नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को क्रीमीलेयर पर झूठ बोलने की पिछड़ा वर्ग से मांगे माफी : हनुमान वर्मा हरियाणा में कांग्रेस की लहर, विधानसभा में जीत सुनिश्चित : लाल बहादुर खोवाल