हुड्डा के समय क्रीमीलेयर 4.5 लाख था तो हुड्डा ने इसे 8 लाख कैसे कर दिया बताए नेताप्रतिपक्ष : हनुमान वर्मा केंद्र में क्रीमी लेयर 13 सितंबर 2017 में 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख किया गया तो हरियाणा में हुड्डा के समय 2014 में 8 लाख कैसे हुआ , बताए भूपेंद्र सिंह हुड्डा : हनुमान वर्मा हरियाणा में क्रीमीलेयर कभी 8 लाख नहीं हुआ तो हुड्डा ने कैसे किया स्पष्ट करें : हनुमान वर्मा कांग्रेसीयो को पिछड़ा वर्ग की एबीसीडी तक नहीं आती : हनुमान वर्मा 16 जुलाई 2024 को हरियाणा में क्रीमीलेयर सीमा 8 लाख हुई है : हनुमान वर्मा हिसार । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा आजाद नगर हिसार में गुरु दक्ष जयंती पर सफेद झूठ बोल रहे थे कि उन्होंने हरियाणा में क्रीमीलेयर 8 लाख किया और भाजपा ने इसे घटा कर 6 लाख कर दिया । जब कि हरियाणा में क्रीमीलेयर सीमा कभी 8 लाख हुई ही नहीं । वर्मा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतना बड़ा झूठ बोलकर पिछड़ा वर्ग को बरगला नहीं सकते । उन के समय में क्रीमीलेयर 4.5 लाख था । क्रमांक 22/22/2004-3जी.एस.!!! दिनांक 22.1.2009 4.5 लाख निर्धारित की गई । वर्मा ने कहा कि क्रमांक 36033/1/2013 Estt.(res.) दिनांक 27/5 /2013 । 11-13 /2012 -यू०पॉलिसी दिनांक 31/5/ 2013 । आय सीमा 4.5 लाख से 6 लाख कर दी जाए । कांग्रेसी नेताओं की पिछड़ा वर्ग की ABCD तक ज्ञान नहीं । ओर बात करते हैं पिछड़ा वर्ग के हितैषी होने की । वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार को आदेश हुए की 27/5/2013 तथा 31/5/2013 की अनुपालन दृढ़ता से की जाए । पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया । क्योंकि हुड्डा पिछड़ा वर्ग को कुछ देना नहीं चाहते थे । इस लिए उन्होंने सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा नहीं किया । 6.01.2014 से 14 जून 2016 तक ये 4.5 लाख थी । हरियाणा सरकार ने 14 जून 2016 को 4.5 लाख से बढा कर 6 लाख की । 2016 में भाजपा सरकार थी । फिर भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्रीमीलेयर की आय 8 लाख अपने समय में कैसे कर दी ?? कांग्रेस का राज तो 2014 तक था । केंद्र सरकार ने 13 सितंबर 2017 को यह आय 6 लाख से बढ़कर 8 लाख करने की घोषणा की थी । तो हुड्डा ने किस प्रकार 2014 में 8 लाख कर दी ?? वर्मा ने बताया कि 16 जुलाई 2024 को महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्रीमीलेयर को केंद्र की तर्ज पर 8 लाख किया जिसमें सैलरी ओर क़ृषि आय शामिल नहीं होगी । फिर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतनी बड़ी झूठ क्यों बोल रहे हैं । उन्हे इस के लिए पिछड़ा वर्ग से माफी मांगनी चाहिए । अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐसा नहीं करते तो पिछड़ा वर्ग के लोग आने वाले चुनाव में भुपेंद्र सिंह हुड्डा को झूठ बोलने का परिणाम दिखा देंगे । Post navigation नलवा : पानी और विकास को तरसता ग्रामीण क्षेत्र ……… कांग्रेस में टिकट की सबसे ज्यादा मारामारी भारतीय योग संस्थान के श्रद्धेय श्री प्रकाश लाल जी की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया