गुरुग्राम: 28 जुलाई 2024 – पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विरेंद्र विज IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे श्री विकास कुमार HPS की देखरेख में यातायात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार,जोनल अधिकारी बलराज सिंह और यातायात कर्मचारियों के द्वारा इफको मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ टूटने की वजह से सर्विस रोड पर बने गड्ढे को चारों ओर से पाइप,जर्सी बैरिगेट आदि लगाकर किया पुख्ता इंतजाम।

बरसात के इन दिनों में पेड़ों का टूटना आम बात है जो पिछले दो दिन पहले भी इसको मेट्रो स्टेशन से गैलरिया मार्केट सर्विस रोड पर जाते समय एक भारी भरकम पेड़ टूट गया था। जिसके टूटने के कारण सर्विस रोड पर इतना बड़ा गड्ढा हो गया जिसमें पूरे का पूरा एक ट्रक समा सकता था। इसी कारण यातायात में भी संचालन करने के लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा,लेकिन यातायात कर्मचारियों ने अपनी सच्ची लगन,कड़ी महनत और सूझबूझ से यातायात को सुचारू रूप से चलाया।

यातायात निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रोड पर गिरे पेड़ को हटवाने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग से संपर्क किया और पेड़ को रोड से तुंरत हटवाया। इसके अलावा अपनी सूझबूझ से किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए ट्रक, जेसीबी, हाइड्रा आदि की मदद से खंबे, जर्सी बैरियर को इस गड्ढे के चारों ओर लगने के लिए लेकर आए और गहरे खड्डे को चारों तरफ से बैरिकेटिंग करके सुरक्षित स्थान किया। अचानक रोड पर बने इस प्रकार के गहरे गढ्ढे होने के कारण किसी प्रकार की बैरिकेडिंग ना होने की वजह से कोई भी वाहन चालक इसमें गिर सकता था और बड़ा हादसा भी होना संभव था। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने आमजन को इस प्रकार की अपनी घटना से बचाने में अपना अहम योगदान देकर सराहनीय कार्य करके जान वा की हानि होने से भी रक्षा की है। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के सराहनीय कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!