*रेहडी-पटरी वालों के साथ जनरल डायर जैसा व्यवहार कर उन्हें तबाह करने लगे हैं जीएमडीए अधिकारी : माईकल सैनी (आप) *पीएम स्वनिधि योजना से गदगद सरकार बताए बुलडोजर से कुचले जाने पर ऋण कैसे चुकाएं गरीब ? माईकल सैनी (आप) गुरुग्राम 20 जुलाई 2024, गत दिवस एमजी रोड पर प्रवासी भारतीय विशेषकर पूर्वांचली जो सड़क किनारे अपने रेहडी-ठेला लगाकर चाय, पकोड़े, नाश्ता बेच अपनी आजीविका कमाते हैं, उन्हें जिएमडीए अधिकारी आर एस बाठ ने अतिक्रमण के नाम पर तहस-नहस कर दिया, उक्त अधिकारी का व्यवहार किसी तांडव से कम नहीं लगा, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्हें आमजन व गरीब नागरिकों से कोई विशेष नफरत है, लग रहा था कि वह गरीबी नहीं गरीबों को ही समाप्त करके दम लेंगें ? यहाँ आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण व उनपर अमल करना कार्य होता है अधिकारियों का कार्य लोगों का विध्वंस करना नहीं है और एक सीनियर अधिकारी को केंद्रीय तथा राजकीय योजनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने चाहिए, किसी हठ व अहंकार से ग्रस्त हो आवेश में आकर कोई भी कदम उठाने से पहले लोगों की लाभ-हानि बारे विचार कर लेना चाहिए । माईकल सैनी ने बताया कि आम व्यापारी रेहडी, पटरी जैसे छोटे व्यवसाय शुरू करने वास्ते नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जिसके मातहत व्यवसाय आगे बढ़ाने हेतु ऋण मुहैया कराया जाता है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी अपनी पीठ थपथपा चुके हैं तथा इस योजना को प्राथमिकता देने बारे अनेकों बयान दिए गए, यहाँ तक कि नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने शुक्रवार को बैंक प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि योजना के तहत किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी, अर्थात जो बैंक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करते उनके खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार सहित भारतीय रिजर्व बैंक को लिखित शिकायत देने की बात कही और इसके अलावे अतिरिक्त आयुक्त ने गुरुग्राम नगर निगम द्वारा उन सभी बैंकों से अपने जमाधन को निकाल लेने तक को चेता दिया । माईकल सैनी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के मातहत ऋण लेकर सड़क किनारे अपना व्यवसाय आरंभ किया उनपर नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के सीनियर अधिकारी ने उनके जीवन भर की जमापूंजी व बैंक ऋण की सहायता से लगाए गए रेहडी (ठेले) को बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया, इधर वाह-वाही लूट रही सरकार बताए कि यह लुटे-पिटे रेहडी वाले दस से पचास हजार तक के बैंक ऋण की अदायगी कैसे कर पाएंगे तथा अपने परिवार का पालन कैसे कर पाएंगे ? Post navigation रविवार को ठहाकों से गूंजेगा ब्लिस प्रीमियर बैंक्वेट भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ से मिले प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली