वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 17 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आने वाले समय में इस्कॉन के साथ एमओयू किया जाएगा। बुधवार को इस्कॉन के उपाध्यक्ष मोहन गौरचन्द्र दास और उनके सहयोगी प्रेम सिंधू दास ने प्रो. सोमनाथ सचदेवा से शिष्टाचार भेंट की और अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड में छात्रों को भागीदारी करने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा मौजूद थे।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस्कॉन का उद्देश्य गीता के मूल्यों, शिक्षाओं और आधुनिक जीवन में इसकी प्रासंगिकता को बढ़ावा देना और युवाओं को एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में इसके ज्ञान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। गीता से प्राप्त ज्ञान हमारे संदेहों को दूर करता है और हमारे आत्मविश्वास का निर्माण करता है। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि आने वाले समय में कुवि के विद्यार्थियों को गीता की शिक्षाओं के बारे में पता लगे और उनका सर्वांगीण विकास हो इस उद्देश्य के लिए इस्कॉन के साथ एमओयू किया जाएगा।

मोहन गौरचन्द्र दास ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड एक शैक्षिक कार्यक्रम है, जो विद्यार्थियों को गीता की गहन शिक्षाओं का पता लगाने और इसके सिद्धांतों की अपनी समझ को गहरा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह 17 से 25 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा या प्रतियोगिता है जो भगवद गीता में प्रस्तुत शिक्षाओं, दर्शन और ज्ञान पर केंद्रित है। इस्कॉन की गतिविधियों में शिक्षा, नशा मुक्ति और चरित्र निर्माण, वैदिक संस्कृति को कायम रखना शामिल है।

error: Content is protected !!