हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को किन मजबूरियों में पर्यावरण अदालत भेजना पड़ा बंधवाड़ी लैंडफिल मामला ? माईकल सैनी (आप)

*मुख्य अभियंता बलराज सिंह हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी विफलताओं पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते ? माईकल सैनी (आप)

*दावों के विपरीत कार्य नहीं हुआ, तो बताएं मुख्य अभियंता दोषी अधिकारियों पर क्या कार्यवाही की ? माईकल सैनी (आप)

*राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अदालती आदेश उपरांत किन योजनाओं का निर्माण कर निजात दिला पाएगा ? माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 14 जुलाई 2024, बंधवाड़ी लैंडफिल को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा किए गए अनेकों दावों की रह-रहकर सुलग रही आग से निकलने वाला विषैला धुंआ और लीचेड़ पोल खोल रहा है तथा यह हाल तो तब हैं जब चंडीगढ़ से विशेषज्ञ अधिकारियों की पूरी टीम भेजी गई और जिएमडीए के अतिविशिष्ट एवं एमसीजी के वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी फ़ौज केवल कचरा प्रबंधन व निष्पादन हेतु तैनात हैं ?

आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी ने बताया कि मुख्य अभियंता बलराज सिंह हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह स्वीकार किया जाना कि बंधवाड़ी में बार-बार आग लगने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है जिसकी रोकथाम व बेहतर इंतजाम किए जाने बारे आदेशों के जारी करने उपरांत भी काम नहीं हुआ जिससे आहत हो मजबूरन उन्हें मामला पर्यावरण अदालत में भेजने का निर्णय लेना पड़ा, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्या स्थानीय प्रशासन अवज्ञाकारी व अयोग्य होने के साथ निरंकुश हैं यदि हाँ तो उनपर क्या एक्शन लिया और क्या मुख्य अभियंता को अधिकार प्राप्त नहीं उनपर कठोर कार्यवाही करने बाबत या फिर यह अधिकारी सत्ताधारी दल के चहेते हैं जिनपर सीधे कार्यवाही करने का जोखिम नहीं लेते हुए गेंद पर्यावरण अदालत में डाल दी गई और या फिर अपनी खामियां छिपाने वास्ते अदालत की शरण गया बोर्ड ताकि लोग भृमित हों और चुनावी समर बीत जाने तक का समय मिल जाए रहनुमा बनी भाजपा सरकार को ?

माईकल सैनी ने स्पष्ट रूप से सरकार को चेताते हुए कहा कि बहुत हुआ ये लुका-छिपी का खेल अब स्थानीय लोग इसे बर्दास्त करने के मूड में नहीं है वह सर्वाधिक टैक्स अदा करते हैं और अब उन्हें नतीजे चाहिए, बहुत गुमराह हो चुकी अब और अधिक देर तक वह उलझनों में पड़ना नहीं चाहती जिनमेँ उलझाए रखना चाहती है सरकार !

गुरुग्राम के लोगों ने स्वच्छता व कचरा प्रबंधन में लगी एजेंसियों तथा सरकारी मशीनरी की विफलताओं को लिया है, उसे समझ आता है कि कचरा प्रबंधन और जलभराव जैसी अनेकों समस्याओं से निजात दिला पाना भाजपा सरकार के बुते की बात नहीं, लोगों ने सरकार को पूर्णतः विफल करार दे दिया है और अब वह बतौर विकल्प आम आदमी पार्टी की ओर टक-टकी लगाए देख रही है जिसकी कचरा प्रबंधन नीति हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लाख दर्जे बेहतर है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!