जर्जर बिल्डिंग के नीचे बैठते हैं लोग, हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार गुरुग्राम के बस अड्डे पर न बैठने और ठहरने का है इंतजाम और ना ही पीने के पानी और शौचालय का इंतजाम पंकज डावर ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर गुरुग्राम में सबसे स्मार्ट बस अड्डा बनाने का कार्य करेंगे गुड़गांव 13 जुलाई – गुरुग्राम में इन दिनों कांग्रेस नेता पंकज डावर रोजाना शहर के मुद्दे उठाकर सरकार की पोल खोलने में जुटे हैं इसी कड़ी में शनिवार को वह गुरुग्राम के बस स्टैंड पर अपने साथियों के साथ पहुंचे इस मौके पर बस अड्डे की खराब हालत देखकर उन्होंने जमकर भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए , इस मौके पर उनके साथ जय सिंह हुड्डा,महेन्द्र ठाकरान, शमीम खान, मुकेश सिंगला, रोहित मदान, मोहन खुरानिया, सत्यवंतीं हुड्डा, सुभाष सपरा, सुनीता तोमर, हंसराज़ बरवाल,मनोज आहूजा,समेत अन्य लोग मौजूद रहे पंकज डावर ने कहा कि जिस सरकार ने 10 साल के शासनकाल में गुरुग्राम जैसे जिले को एक स्मार्ट बस अड्डा नहीं दिया वह सरकार भला गुरुग्राम या प्रदेश के अन्य जिलों के लिए क्या करेगी जबकि गुरुग्राम एक ऐसा जिला है जहां से पूरे प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व मिलता है बावजूद भाजपा की सरकार गुरुग्राम की जनता का पैसा लूटने में जुटी है पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम जिले में ना ही अस्पताल है ना बस अड्डा है ना ही सफाई की व्यवस्था है हालत बद से बदतर हो चुके हैं उन्होंने दावा किया कि आगामी सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है पूरे प्रदेश में कांग्रेस की भारी लहर है कांग्रेस की सरकार बनते हैं सबसे पहला कार्य गुरुग्राम में एक स्मार्ट बस अड्डा बनाने का कार्य किया जाएगा, Post navigation स्मार्टसिटी बनाने वालों ने शहरवासियों को कूड़े के ढेर पर बैठाया : पंकज डावर स्वास्थ्य सेवाएं देने के नाम पर झूठ बोलती है सरकार : पंकज डावर