पंकज डावर ने सब्जी मंडी में पहुंच बढ़ी महंगाई पर किया विरोध गुड़गांव, 12 जुलाई : कांग्रेसी नेता पंकज डावर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार सुबह सब्जी मंडी में पहुंचे जहां सब्जियों के तेजी से बढ़ रहे दाम पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध तजाया। पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार में महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। ऐसा लगता है कि सरकार गरीबों की दुश्मन हो चुकी है। गरीब आदमी किसी तरह दाल रोटी खा कर काम चला रहा था लेकिन अब तो महगाई इतनी अधिक है कि लगता है यह सरकार गरीबों की थाली से दाल रोटी भी छीन लेगी। पंकज डावर ने कहा कि यूपी के कृषि मंत्री ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि दालों के दाम 100 रूपए से कम है, जबकि आज मंडी का भाव ऐसा है कि कोई भी दाल 180 रूपए से कम नहीं है। बाजार में किसी भी सब्जी का दाम 50 रूपए से कम नहीं है। टमाटर, भिंडी, तोरी जैसी सब्जियां 80 से 90 रूपए किलो हैं। सरकार बताए कि जो गरीब आदमी रोजाना 500-700 की दिहाड़ी कमाता है वो अपने परिवार के सदस्यो का पेट कैसे भरे।इस मौके पर जयसिंह हुड्डा,सुभाष सपरा,मुकेश सिंगला,अमित कोचर,राजीव यादव,सत्यवंती नेहरा,सुनीता तोमर,समीम खान,मनोज आहूजा,दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे। Post navigation जीएल शर्मा ने पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प चर्चा है: आयुष कार्यालय सैक्टर-4 में पेड़ कटने की …..