पूरे शहर में लगेंगे एक लाख से अधिक पौधे गुरुग्राम। भाजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने गुरुग्राम विधानसभा में पौधारोपण की मुहिम शुरू कर दी है। उनकी टीम की ओर से पूरे शहर में एक लाख के करीब पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने शिवाजी नगर के पार्क और बेरी वाला बाग में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ सदस्य रामलाल मदान, जिला सचिव महेश वशिष्ठ, दयानंद मंडल अध्यक्ष अजीत भारद्वाज, सहकारिता प्रकोष्ठ के अनमोल भारद्वाज ने भी पौधा रोपण में सहयोग किया।जीएल शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। शहर के हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ पर पौधारोपण करें और उसे संरक्षित करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की त्रासदी हम सबने देखी है। इस बार जेठ के महीने में उबलते तापमान को भी सबने महसूस किया है। ऐसे संकट से बचने का एक ही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उन्हें संरक्षित करें। जीएल शर्मा ने कहा कि पूरे मानसून उनकी यह मुहिम जारी रहेगी। लोगों की उम्मीदों पर उतरुंगा खरा जीएल शर्मा ने कहा कि वह 25 साल से लोगों के बीच रहकर गुरुग्राम की बहबूदी के लिए काम कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद और सहयोग दिया तो वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों से मिली ताकत का उन्होंने कभी भी अपने निजी हित के लिए इस्तेमाल नहीं किया। हमेशा लोगों के आशीर्वाद और सहयोग से शहरवासियों की भलाई के लिए उस ताकत इस्तेमाल किया है। वह अपने सेवा पथ पर अडिग रहकर गुरुग्राम के लोगों की सेवा करते रहेंगे। Post navigation अरावली वन क्षेत्र के तहत रायसीना हिल्स में 12 अवैध निर्माण कार्यों को गिराया गरीबों की थाली से दाल-रोटी छीन रही सरकार : पंकज डावर