चौधरी वीरेंद्र सिंह की तरह मेरे पास नहीं राज्यसभा के लिए 100 करोड़ : जयहिंद

जींद के लोग बताए जयहिंद राज्यसभा के लिए योग्य उम्मीदवार हैं या नही

जब कांग्रेस और जेजेपी को राज्यसभा उम्मीदवार नही मिला , तब जयहिंद आया हैं दंगल में – जयहिंद

जनता नेताओ से पूछे ,क्या जयहिंद राज्यसभा के लिए सही उम्मीदवार नही – जयहिंद

चंडीगढ़/जींद :~ जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद बीते शुक्रवार जींद पहुंचे और प्रेसवार्ता की, जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जनता की डिमांड पर हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया हैं ।

जिसके बाद महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीते मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू  का धन्यवाद किया।

जयहिंद के पास पैसे नहीं लेकिन सरकारों से लड़ने का जिगर – जयहिंद

वही कुछ दिन पहले जयहिंद के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर अजय चौटाला ने एक बयान जारी  करते हुए कहा था की जयहिंद तो बेचारा है, जयहिंद चुनाव लडने की स्थिति में नहीं है। इस पर जयहिंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हमारे पास न तो पैसे है और न हमे विरासत में कुछ मिला है। हमारे पास सरकारों से लड़ने का जिगर जरूर है।

जयहिंद ने कहा की जब कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा था, तो मैंने जनता की डिमांड पर राज्यसभा चुनाव लडने का फैसला लिया था। इस पर जयहिंद ने हवा में उंगली घुमाते हुए खुली चुनौती दी की कोई लायक उम्मीदवार आए और यह दंगल लड़े

जब कांग्रेस और जेजेपी को राज्यसभा उम्मीदवार नही मिला , तब जयहिंद आया हैं दंगल में – जयहिंद

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बयान जारी करते हुए कहा की जयहिंद पहले जेजेपी पार्टी से समर्थन लेकर आए फिर हम देखेंगे। इस पर जयहिंद ने हुड्डा साहब को कहा की मै आपके हल्के व जिले का नागरिक हुं तो मेरा सबसे पहले समर्थन मांगने का हक आपसे बनता है। उसके बाद हम सिरसा जाकर अजय चौटाला से भी समर्थन की अपील करेंगे।

जयहिंद ने कांग्रेस, जेजेपी व इनेलो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा की आपको लगता है की जयहिंद राज्यसभा चुनाव के लिए सही उम्मीदवार नहीं है तो वें बताए अन्यथा वें अपने नेता व पार्टी से पूछे की जयहिंद में क्या समस्या है क्यों नही समर्थन दिया जा रहा

चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह नही हैं मेरे पास 100 करोड़ – जयहिंद

नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सीटो के लिए लगाई जाने वाली बोलियो के मामले पर भी तंज कसते हुए कहा की कई बार सुनने में आता हैं की राज्यसभा उम्मीदवार की सीट के लिए 100/100 करोड़ रु तक की बोली लगाई जाती हैं यहां तक इस बारे बिरेंद्र सिंह ने भी राज्यसभा सीट मामले में पिछले दिनों 100 करोड़ रु बारे बयान दिया था लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरह जयहिंद के पास राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रु नही हैं

You May Have Missed

error: Content is protected !!