· ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत घर-घर और जन-जन तक चार्जशीट को पहुंचाएगी कांग्रेस · बीजेपी की विफलताओं और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक लेकर जाना अभियान का मकसद चंडीगढ़, 11 जुलाईः कांग्रेस की तरफ से प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 सवालों की चार्जशीट जारी की गई है। इस चार्जशीट और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम से नए अभियान की शुरुआत की है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह, अशोक अरोड़ा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना और विधानसभा में कांग्रेस के उप-नेता आफताब अहमद, पार्टी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व पार्टी प्रकोष्ठों के प्रमुख समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता करके चार्जशीट को जारी कर इस अभियान को लॉन्च किया। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि अबतक कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, घर-घर कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जनमिलन समारोह और धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन समेत जितने भी कार्यक्रम किए हैं, उन सभी को जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ है। इसी कड़ी में अब ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ एक नई शुरुआत है। इसके जरिए ना सिर्फ बीजेपी की विफलताओं और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाना है, बल्कि पार्टी के मेनिफेस्टो के लिए जनता से सुझावों को भी एकत्र करना है। ताकि पार्टी की सरकार बनने पर कारगर तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने का रोडमैप तैयार करने के लिए 14 तारीख को सोनीपत में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। 15 जुलाई से ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान विधिवत तौर पर शुरू हो जाएगा। चौधरी उदयभान ने पत्रकारों के साथ चार्जशीट सांझा करते हुए बताया कि इसमें कांग्रेस ने बीजेपी से अलग-अलग मुद्दों पर 15 सवाल पूछे हैं। इन सवालों से साथ पार्टी ने वो तथ्य भी जोड़े हैं, जिनके आधार पर इस सरकार पर ये सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हरियाणा में क्यों है? बीजेपी की केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा? घर-घर तक कैसे पहुंचा नशा व ड्रग्स का काला साम्राज्य? देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों? भ्रष्टाचार के जनक व जनता के जी का जंजाल क्यों बने सरकारी पोर्टल व आईडी? भाजपा के 10 साल में हजारों करोड़ के 50 से ज्यादा बड़े घोटाले क्यों? भाजपा काल क्यों बना किसानों का काल? भाजपा ने दलितों और पिछड़े वर्ग की घोर उपेक्षा क्यों की? अग्निपथ और कौशल निगम के जरिए क्यों खत्म की पक्की नौकरियां? हर वर्ग पर लाठी और गोलियां क्यों बरसाई? इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को शून्य पर क्यों लेकर आई बीजेपी? बीजेपी ने 2014 और 2019 की चुनावी घोषणाएं क्यों पूरी नहीं की? बीजेपी ने स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया क्यों पीटा? बीजेपी ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र को बर्बाद क्यों किया? बीजेपी ने देश की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था को क्यों चौपट किया? इस मौके पर वरिष्ठ नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी हरियाणा को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर बिलकुल नहीं समझ सकी। उसने हमेशा धर्मांधता और जातपात की राजनीति को अंजाम दिया। इसीलिए ये सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई। 10 साल में तमाम तरीके के भ्रष्टाचारों को अंजाम देने वाली बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन करके राजनीतिक भ्रष्टाचार को भी अंजाम दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वोटों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई और सभी 90 विधानसभाओं में कांग्रेस के वोट बढ़े हैं। वहीं बीजेपी के वोट हरेक लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में घटे हैं। इन नतीजों ने साफ संदेश दे दिया है कि हरियाणा के लोग प्रदेश में बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस सरकार बनाने जा रहे हैं। आने वाली सरकार में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार कांग्रेस अपने घोषणापत्र के लिए सीधे जनता से सुझाव ले रही है। ताकि पार्टी जनता का अपना घोषणापत्र तैयार कर सके। अंबाला से सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि पूरे कार्यकाल में बीजेपी कभी जनता की आवाज नहीं सुनी, उसने प्रत्येक आवाज को लाठी और गोली के दम पर दबाने का काम किया। सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों और रवैये से पूरी तरह त्रस्त है। इसबार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। चौधरी उदयभान ने मीडिया के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का लेखा-जोखा भी सांझा किया। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को फतेहाबाद और 13 को हिसार में ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ होगा। इसके बाद यह सम्मेलन 26 जुलाई को सिरसा और 27 जुलाई को रेवाड़ी में होगा। 28 जुलाई को गुरू दक्ष प्रजापति महाराज जयंती के मौके पर हिसार में कार्यक्रम होगा। 3 अगस्त को सोनीपत में बीसी-ए सम्मेलन और 4 अगस्त को गुरुग्राम में श्रमिक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मेलन होगा। 5 अगस्त को पलवल में ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ करवाया जाएगा। 9 अगस्त को एक्स सर्विसमैन का कार्यक्रम होगा, जिसका स्थान अभी निर्धारित नहीं हुआ है। 10 अगस्त को कुरुक्षेत्र में एससी समाज का सम्मेलन, 11 अगस्त को पानीपत में व्यापारी वर्ग सम्मेलन, 16 अगस्त को पंचकूला में महिला सम्मेलन, 17 अगस्त को फरीदाबाद में प्रवासी सम्मेलन और 18 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा की पुण्यतिथि पर करनाल में पंजाबी समाज का सम्मेलन होगा। हरियाणा मांगे हिसाब देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हरियाणा में क्यों? प्रदेश में 37.4% बेरोजगारी दर है- CMIE कांग्रेस कार्यकाल के मुक़ाबले 3 गुणा बेरोजगारी बढ़ी- केंद्र सरकार 2 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली शिक्षा विभाग में लगभग 50,000 से ज्यादा पद खाली पुलिस विभाग में लगभग 20,000 पद खाली स्वास्थ्य सेवाओं में लगभग 20,000 पद खाली 30 से ज्यादा भर्तियों में पेपर लीक व घोटाले हुए बेरोजगारी के चलते हरियाणा से सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है घर व जमीन बेचकर डंकी रूट से युवा विदेशों में जाने को मजबूर हैं बीजेपी की केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा? सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) की रिपोर्ट में हरियाणा सबसे असुरक्षित राज्य रोज़ होती हैं 3-4 हत्याएं, 4-5 रेप होते हैं- NCRB क्राइम रेट 16.2 से बढ़कर 31.8 हो गया है दलितों पर अत्याचार में 96% बढ़ोत्तरी हुई महिलाओं के खिलाफ अपराध में पहले नंबर पर रोज़ 46 महिलाओं के विरुद्ध अपराध होते हैं 3.4 मर्डर रेट के साथ हरियाणा देश में तीसरे नंबर पर व्यापारियों को जेलों, सड़कों व विदेशों से आ रही फिरौती की धमकियां बेखौफ बदमाश पुलिसवालों की हत्या करने से भी नहीं कतराते घर-घर तक कैसे पहुंचा नशा व ड्रग्स का काला साम्राज्य? कांग्रेस ने युवाओं को खिलाड़ी तो बीजेपी ने नशेड़ी बनाया बीजेपी-जेजेपी ने हर गांव व मोहल्ले में शराब के ठेके खोले बीजेपी राज में हर गांव व मोहल्ले तक चिट्टा व सिंथेटिक नशा पहुंच गया नशे की ओवर डोज से मौत के मामले में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकला स्कूली बच्चे भी इंजेक्शन व सूखे नशे की चपेट में आ गए हैं देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों? देश में सबसे ज्यादा टैक्स वसूली हरियाणा में हो रही है बीजेपी ने डीजल पर VAT को 8.9 से दोगुना बढ़ाकर 17.1 प्रतिशत किया पेट्रोल-डीजल ₹50-55 से बढ़ाकर ₹90-100 किया सिलेंडर 400 से बढ़ाकर ₹1,000 किया बीजेपी ने खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर टैक्स लगाया ट्यूब्वैल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बिजली बिल, प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, कॉलेज-यूनिवर्सिटीफीस, हॉस्पिटल बिल में कई गुणा बढ़ोत्तरी भ्रष्टाचार के जनक व जनता के जी का जंजाल क्यों बने सरकारी पोर्टल व ID? परिवार पहचान पत्र में 90% व प्रॉपर्टी आईडी में 95% धांधली मिली ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ ने किसान को MSP नहीं मिलने दी ‘क्षतिपूर्ति’ पोर्टल ने किसान-मजदूरों को मुआवजा नहीं मिलने दिया सीएम विंडो, हरपथ एप, ई-ट्रांसफर फ्लॉप साबित हुई तमाम सरकारी पोर्टल का जरूरत के समय सर्वर डाउन हो जाता है भाजपा के 10 साल में हजारों करोड़ के 50 से ज्यादा बड़े घोटाले क्यों? ₹5,000 करोड़ का डाडम खनन घोटाला, हजारों करोड़ का यमुना खनन घोटाला, ₹1,000 करोड़ का शराब घोटाला, हजारों करोड़ का मेट्रो रूट बदलाव घोटाला, 500 करोड़ का अमृत योजना व सफाई घोटाला, 200 करोड़ का फरीदाबाद निगम घोटाला, हजारों करोड़ का रजिस्ट्री घोटाला धान खरीद, रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाला,पेपर लीक, HPSC, HSSC भर्ती, सहकारिता, बिजली मीटर, वन विभाग,फसल बीमा समेत सैंकड़ों करोड़ के दर्जनों घोटाले हुए भाजपा काल क्यों बना किसानों का काल? आंदोलन के दौरान 750 किसान हरियाणा के बॉर्डर पर शहीद हुए सरकार ने किसानों पर लाठी, गोली, आंसू गैस व वाटर कैनन से हमला किया प्रदेश के इतिहास में पहली बार थानों में खाद बंटी समय पर ना किसान को ना एमएसपी, ना बीज, ना खाद, ना दवाई और नामुआवजा मिला ट्यूब्वैल कनेक्शन के नाम पर किसान से लाखों की वसूली की दादुपुर-नलवी नहर परियोजना को बंद किया एसवाईएल का पानी लेने के लिए एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया बीजेपी ने कोर्ट में हांसी-बुटाना नहर की वकालत नहीं की पशु बीमा को बीजेपी ने बंद कर दिया भाजपा ने दलितों और पिछड़े वर्ग की घोर उपेक्षा क्यों की? क्रिमी लेयर लिमिट 8 से घटाकर 6 लाख करके OBC आरक्षण खत्म किया हरियाणवियों का आरक्षण खत्म करने के लिए बाहरियों को डोमिसाइल (15 साल कीशर्त को 5 साल किया) नियमों में ढील दी HKRN के जरिए नौकरियों में SC-OBC का आरक्षण खत्म कर दिया पक्की सरकारी नौकरियों को खत्म करके आरक्षण को खत्म किया गरीब, भूमिहीन, SC-BC(A) की 100-100 गज के प्लॉट की स्कीम बंद की मुफ्त पानी कनेक्शन, टंकी और टोंटी की स्कीम बंद की गरीब, SC-OBC के बच्चों की छात्रवृत्ति को बंद किया SC-OBC को शिक्षा से वंचित करने के लिए 5000 स्कूल बंद किए SC-OBC को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए कॉलेज-यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ाई अग्निपथ और कौशल निगम के जरिए क्यों खत्म की पक्की नौकरियां? हरियाणा से हर साल 5000 फौजी भर्ती होते थे, अब सिर्फ 225 अग्निवीर अग्निवीर की कच्ची नौकरी में ना पेंशन, ना भत्ते, ना शहीद का दर्जा कौशल निगम में ना आरक्षण, ना मेरिट, ना पारदर्शिता, ना पद, ना पदोन्नति, ना पेस्केल पढ़े-लिखे युवाओं को ठेके के दिहाड़ी मजदूर बना दिया कौशल कर्मी को मजदूर से भी कम वेतन मिलता है सरकार जिसको मर्जी, जब मर्जी नौकरी से निकाल देती है हर वर्ग पर लाठी और गोलियां क्यों बरसाई? 10 साल में हर वर्ग को आंदोलन करना पड़ा और बीजेपी ने हर वर्ग को अनसुनाकिया देश के इतिहास में पहली बार अपने स्कूल बचाने व टीचर्स की मांग को लेकर नर्सरीव प्राइमरी स्कूल के बच्चों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा 80-90 साल के बुजुर्गों को अपनी पेंशन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा बीजेपी ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, पंच, सरपंच, सफाईकर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशावर्कर, मिड-डे-मील वर्कर, कच्चे कर्मचारियों समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाई अहंकारी भाजपा के राज में पुलिस की गोली से 90 लोग मारे गए देश की शान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा बीजेपी ने महिला उत्पीड़न के आरोपियों को हर बार सरकारी संरक्षण दिया इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को शून्य पर क्यों लेकर आई बीजेपी? महम एयरपोर्ट और सोनीपत रेल कोच फैक्ट्री अन्य राज्यों में चली गई एम्स बाढ़सा में मजूरशुदा 10 राष्ट्रीय संस्थानों पर कोई काम नहीं हुआ कांग्रेस सरकार में 81KM मेट्रो बनी, बीजेपी ने 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ाई कांग्रेस सरकार में 250KM रेलवे लाइन बिछी, बीजेपी ने 1 इंच भी नहीं बिछाई कांग्रेस कार्यकाल में 4 पावर व 1 न्यूक्लियर प्लांट स्थापित हुआ, बीजेपी ने 1 भीनहीं बनाया 2014 और 2019 की चुनावी घोषणाएं क्यों पूरी नहीं की? स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, किसानों की दोगुनी आय, कर्मचारियों को पंजाब केसमान वेतनमान देने, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, 9,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, अतिथि अध्यापकों को पक्का करने, सस्ता गैससिलेंडर, सस्ता पेट्रोल-डीजल, मुफ्त ट्यूबवैल कनेक्शन, किसानों व दुकानदारों की कर्जमाफी जैसे वादे आज तक पूरे नहीं हुए। बीजेपी-जेजेपी सरकार में एमएसपी की गारंटी, एमएसपी पर बोनस, 5100 रुपयेबुढ़ापा पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम, नौकरियों में 75% आरक्षण जैसे सांझे वादे भी पूरेनहीं हुए। बीजेपी ने स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया क्यों पीटा? कांग्रेस ने 6 मेडिकल कॉलेज, एक मेडिकल यूनिवर्सिटी, एम्स, कैंसर इंस्टीट्यूट बनाए,बीजेपी ने एक भी नहीं बनाया स्वास्थ्य सेवाओं में करीब 20,000 पद खाली हैं 28,500 डॉक्टरों की जरूरत लेकिन सिर्फ 14000 रजिस्टर्ड डॉक्टर हैं प्रदेश में 14,500 डॉक्टरों की कमी है 1000 लोगों पर 1 डॉक्टर होना चाहिए, लेकिन 2035 लोगों पर 1 डॉक्टर है 200 लोगों पर 1 हॉस्पिटल बेड होना चाहिए, लेकिन 2086 लोगों पर 1 बेड है सिनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन के 5253 में से 1100यानी 20 प्रतिशत पद खाली है बीजेपी ने खुद की आयुष्मान योजना को ही बंद कर दिया, अस्पतालों की 300 करोड़की पेमेंट बाकी बीजेपी ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र को बर्बाद क्यों किया? कांग्रेस ने शिक्षा विभाग में 1 लाख से ज्यादा भर्तियां की, आज 50 हजार पद खालीहैं 182 सरकारी कॉलेजों में प्राध्यापकों के 7986 मंजूर पद हैं, लेकिन 4618 पद यानी58% पद खाली हैं फीस वृद्धि के नाम पर खुली लूट हो रही है, जैसे कि MDU में 5 गुणा तक फीस बढ़ादी MBBS फीस 2 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी कांग्रेस IIT, IIM, IIIT, NID, NIFTEM, SUPVA जैसे संस्थान लाई, बीजेपी एक भी ऐसासंस्थान नहीं बना सकी कांग्रेस ने 12 सरकारी यूनिवर्सिटी बनाई, बीजेपी ने एक भी नहीं बनाई कांग्रेस कांग्रेस ने 2623 नए स्कूल बनाए, 154 पॉलिटेक्निक, 56 ITI बनाए, बीजेपी ने 5000सरकारी स्कूल बंद किए पूरे 10 साल में बीजेपी ने एक भी JBT की भर्ती नहीं की बीजेपी ने देश की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था को क्यों चौपट किया? प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश व रोजगार सृजन में नंबर वन हरियाणाबेरोजगारी में नंबर वन, निवेश में फिसड्डी बन गया प्रदेश पर साढ़े 6 गुणा कर्जा बढ़कर 4.50 लाख करोड़ हो गया Post navigation बीजेपी से भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन समेत कई पार्षद और सरपंचों ने ज्वाइन की कांग्रेस चौधरी वीरेंद्र सिंह की तरह मेरे पास नहीं राज्यसभा के लिए 100 करोड़ : जयहिंद