जवाहर यादव के साथ दौलताबाद में बने डंपिंग ग्राउंड को लेकर मुख्यमंत्री से मिले ग्रामीण

-मुख्यमंत्री ने डंपिंग ग्राउंड को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के दिए निर्देश

-दौलताबाद में डंपिंग स्टेशन बनाएं जाने का हो रहा था विरोध, डंपिंग स्थान पर 4 दिन से चल रहा है धरना,भाजपा मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने करवाया समाधान

-मुख्यमंत्री से मिले दौलताबाद के ग्रामीण, भाजपा मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने रखी डंपिंग स्टेशन की समस्या

चंडीगढ़, 9 जुलाई 2024 :- भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने मंगलवार को गुडगाँव के दौलताबाद में बने डंपिंग स्टेशन की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की, उनके साथ दौलताबाद और आस-पास के लगभग डेढ़ दर्जन प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद थे l जवाहर यादव ने मजबूती से  ग्रामीणों की बात को रखते हुए डंपिंग स्टेशन को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का सुझाव दिया l मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तुरंत ही गुरुग्राम के उपायुक्त को फ़ोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए किसी और स्थान को चिन्हित करके दौलताबाद के डंपिंग स्टेशन का विकल्प तैयार किया जाए l

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ग्रामीणों ने तवरित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव का धन्यवाद किया l इस अवसर पर ग्रामीणों में प्रदीप प्रधान दौलताबाद, सूबेदार जय भगवान,रिंकी सरपंच खेडकी माजरा, हरिओम सरपंच धर्मपुर, इंडिया बुल RWA के प्रधान जे एस सांगवान, कपिल, गगन, अमित,सोनू, मंगल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे l

You May Have Missed

error: Content is protected !!